महाराष्ट्र सियासत: कैसे सीएम पद की रेस में आगे निकले फडणवीस, क्यों बैकफुट पर आए शिंदे? 5 प्वाइंट्स से समझें

कैसे सीएम पद की रेस में आगे निकले फडणवीस, क्यों बैकफुट पर आए शिंदे? 5 प्वाइंट्स से समझें
  • महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम के बाद बदला सीन
  • सीएम की रेस में शिंदे से आगे निकले फडणवीस
  • गठबंधन सरकार चलाने का अनुभव समेत कई हैं वजहें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का रिजल्ट आने के बाद जहां एक तरफ शिवसेना (शिंदे गुट), बीजेपी और एनसीपी (अजित गुट) के कार्यकर्ता खुशियां मना रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ये रणनीति बनाने में जुटे हुए थे कि सूबे का सीएम कैसे बना जाए। चार दिन बीत जाने के बाद इस रेस में बीजेपी नेता फडणवीस सबसे आगे नजर आने लगे जबकि शुरू में लीड लेने वाले शिंदे रेस से ही बाहर हो गए।

उनकी ओर से बुधवार को यह तक स्पष्ट कर दिया गया कि सरकार के गठन में उनकी पार्टी की ओर से कोई पेंच नहीं है। बीजेपी आलाकमान सीएम पद के लिए जिसके नाम का चयन करेगी, हम उसका समर्थन करेंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस के एकनाथ शिंदे से आगे निकलने के पीछे कई कारण हैं। आइए समझते हैं उन्हें...

संख्याबल और अनुभव

देंवेंद्र फडणवीस के सीएम की रेस में आगे आने के कारणों पर नजर डालें तो उनमें सबसे प्रमुख है उनका राज्य में बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा होना और दूसरा उनका सरकार चलाने का अनुभव है।

  • गठबंधन सरकार चलाने का अनुभव
  • प्रशासन पर मजबूत पकड़
  • स्वच्छ छवि और डायनेमिक नेतृत्व
  • बीजेपी के अलावा दूसरे दलों में भी स्वीकार्यता
  • संगठन पर भी अच्छी पकड़

क्यों पिछड़े सीएम शिंदे?

मुख्यमंत्री पद की रेस में सीएम एकनाथ शिंदे के पिछड़ने की अपनी वजहें हैं। चुनाव नतीजों में बीजेपी का आंकड़ा 120 के पार पहुंचते ही उन्हें ये समझ आ गया था कि सीएम की कुर्सी पर उनका दावा अब उतना मजबूत नहीं रहा है। बीजेपी की सीटों के अलावा शिंदे के बैकफुट पर जाने की और वजह भी हैं..

  • बीजेपी का संख्याबल
  • शिंदे-अजित की पार्टी से भी बीजेपी नौ विधायक
  • अजित पवार का बीजेपी को बिना शर्त समर्थन
  • बीजेपी नेतृत्व की ओर से बढ़ता दबाव
  • बीजेपी नेतृत्व की ओर से बढ़ता दबाव

Created On :   28 Nov 2024 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story