Maharashtra Assembly Elections 2024: 'महाराष्ट्र जानता है एनसीपी का संस्थापक कौन?' हार पर शरद यादव की पहली प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र जानता है एनसीपी का संस्थापक कौन? हार पर शरद यादव की पहली प्रतिक्रिया
  • चुनाव में हार पर पहली बार बोले शरद पवार
  • जनता ने जो फैसला सुनाया वो स्वीकार
  • ईवीएम पर सवाल उठाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की ऐतिहासिक जीत हुई। वहीं महाविकास अघाड़ी को करारी शिकस्त मिली। चुनाव परिणाम के बाद दिग्गज नेता शरद पवार ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नतीजा हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। लेकिन जनता जो फैसला सुनाया है, उसे स्वीकार करने के अलावा हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। वहीं राजनीति से संन्यास के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, 'मेरे विपक्षी इसका फैसला नहीं करेंगे, मुझे क्या करना चाहिए इसके बारे में मैं और मेरे सहयोगी फैसला करेंगे।'

दरअसल, अपने भतीजे युगेंद्र पवार के समर्थन में बारामती में सभा करते के दौरान अपने राजनीति से संन्यास लेने की संभावना जताई थी। उन्होंने कहा था, 'मैं सत्ता में नहीं हूं। मैं राज्यसभा में हूं और आखिरी डेढ़ साल बाकी हैं। मैं राज्यसभा में हूं और आखिरी डेढ़ साल बाकी हैं। मैं अब तक 14 चुनाव लड़ चुका हूं। मैं और कितने चुनाव लड़ूंगा?

ईवीएम पर सवाल उठाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं

चुनाव परिणाम के बाद पवार के सहयोगी दल शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे। इस बारे में पूछे जाने पर एनसीपी प्रमुख ने कहा, 'मैंने कुछ सहयोगियों को इस बारे में बात करते हुए सुना, लेकिन मेरे पास ईवीएम में दिक्कत थी इसका प्रमाण नहीं है। इसलिए ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा।' वहीं चुनाव में नकदी के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा, 'मैंने लोगों से सुना है, धन-बल का ऐसा प्रयोग पहले कभी नहीं देखा गया।'

जनता जानती है एनसीपी का संस्थापक कौन

पवार से जब यह पूछा गया कि चुनाव परिणाम में यह साबित हो गया कि असली एनसीपी अजित पवार के पास ही है। इस पर उन्होंने कहा, 'मैं स्वीकार करता हूं कि अजित पवार को हमसे अधिक सीटें मिली हैं, लेकिन महाराष्ट्र जानता है कि एनसीपी का संस्थापक कौन है।'

Created On :   25 Nov 2024 12:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story