महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: एकनाथ शिंदे अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन...., नवनीत राणा ने अगले राज्य के अगले सीएम को लेकर की भविष्यवाणी

एकनाथ शिंदे अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन...., नवनीत राणा ने अगले राज्य के अगले सीएम को लेकर की भविष्यवाणी
  • नवनीत राणा के बयान से बढ़ेंगी अजित पवार और शिंदे की टेंशन
  • सीएम पद के लिए फड़णवीस को बताया पहली पसंद
  • उद्धव ठाकरे को बताया घमंडी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। इस बीच भाजपा सांसद नवनीत राणा ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे व डिप्टी सीएम अजित पवार की टेंशन बढ़ सकती है। मीडिया को दिे इंटरव्यू में राणा ने राज्य के अगले सीएम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

महाराष्ट्र के अगले सीएम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा, "महायुति गठबंधन से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहूंगी। उन्होंने कहा कि फडणवीस ने काफी त्याग किया है और अब उन्हें इसका फल मिलना चाहिए।"

'मेरी पसंद फडणवीस'

बीजेपी सांसद ने कहा, "बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। केंद्र में नेतृत्व कर रही है। एकनाथ शिंदे जी अच्छा काम कर रहे हैं, अच्छे नेता है और मेरा मानना है कि लोकतंत्र में जिस पार्टी को भी ज्यादा संख्या मिले उसे सरकार बनाने का है। मेरी पसंद तो देवेंद्र फडणवीस जी हैं।" नवनीत राणा के इन बयानों से राज्य का सियासी पारा हाई होने की पूरी संभावना है, क्योंकि चुनाव की अनाउंसमेंट और उम्मीदवारों की घोषणा के बाद से सूबे के राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं।

'उद्धव में पहले से ज्यादा घमंड'

नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें पहले से कहीं ज्यादा घमंड आ गया है। बालासाहेब के सिद्धांतों पर न चलने की वजह से ठाकरे की सियासी दुकान जल्द ही बंद हो सकती है। वहीं, एआईएमआईएम चीफ अकबरुद्दीन ओवैसी के संभाजीनगर में दिए बयान का जिक्र करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि ऐसे लोगों को जवाब देना बेहद जरुरी है, खासकर महिलाओं के ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाना चाहिए। बता दें कि महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।

Created On :   8 Nov 2024 6:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story