हैदराबाद में बीजेपी नेताओं का महाजुटान, सीएम केसीआर को घेरने की पूरी तैयारी, मीटिंग में पीएम मोदी भी होंगे शामिल!
- तेलंगाना में बीजेपी नेताओं की बैठक
- बीजेपी शासित राज्यों के वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। कर्नाटक में कांग्रेस से करारी हार झेलने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर चुनावी मूड में नजर आ रही है। दक्षिण राज्य का यह एक मात्र किला बीजेपी से कांग्रेस ने छिन लिया था। जिसको देखते हुए अब बीजेपी तेलंगाना में अपना पांव पसारती हुई नजर आ रही है। बता दें कि, तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके मद्देनजर भगवा पार्टी मौजूदा सीएम केसीआर के खिलाफ रणनीति बनानी शुरू कर दी है। खबरें हैं कि, बीजेपी हाईकमान अगले महीने के पहले या दूसरे हफ्ते राजधानी हैदराबाद में राष्ट्रीय स्तर की अहम बैठक करने वाली है ताकि मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस को संदेश दिया जा सके कि बीजेपी चुनाव में दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद की इस बैठक में दिल्ली से सभी वरिष्ठ नेता पहुंचेगे। जिनमें केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले और मौजूदा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैसे कई दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो, पार्टी हाईकमान की इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।
सीएम केसीआर को घेरने की तैयारी
बीजेपी की राष्ट्रीय स्तर की बैठक पर सियासी गलियारों में चर्चाएं होनी शुरू हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, बीजेपी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की बैठक न करके हैदराबाद में मीटिंग रख प्रदेश के सीएम केसीआर को यह संदेश देना चाहती है कि आने वाले चुनाव में जोरदार मुकाबला होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, तेलंगाना में बीजेपी हाईकमान को आभास हो चला है कि केसीआर और कांग्रेस के अपेक्षा में पार्टी उतनी मजबूत स्थिति में नहीं है। अगर चुनावी राज्य में राष्ट्रीय स्तर की बैठक की जाती है तो कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा, जो चुनाव में एक अहम रोल अदा कर सकता है।
8 जुलाई को होगी बैठक?
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, हैदराबाद में यह बैठक 8 जुलाई को हो सकती है। जिसमें भाजपा शासित सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के महासचिव और प्रभारी शामिल होंगे। बीते साल जुलाई के महीने में ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक हैदराबाद में आयोजित की गई थी। जिसमें पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई थी। कहा जा रहा है कि संभावित 8 जुलाई के इस बैठक में तेलंगाना समेत मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के लिए ये सभी राज्य महत्वपूर्ण है लेकिन खास कर दो राज्यों पर सबसे ज्यादा फोकस रहने वाली है। पहला तेलंगाना और दूसरा मध्यप्रदेश।
दो राज्यों पर बीजेपी की नजर
मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है। सूत्रों का कहना है कि, बीजेपी किसी भी हालत में एमपी का किला हारना नहीं चाहती है। पार्टी को प्रदेश की मौजूदा हालात को लेकर सब पता है कि उनके खिलाफ बगावत की बयार बह रही है। जिसे शांत करने की रणनीति भी तैयार की जा रही है। खबर है कि इस बैठक में पीएम मोदी के एमपी के दौरे को बढ़ाया जाने की बात हो सकती है ताकि विरोध की हवा को बदला जा सके। जबकि तेलंगाना में पार्टी को खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन पाने के लिए बहुत है इसलिए यहां पार्टी चुनाव पूरी दमखम से लड़ेगी।
Created On :   29 Jun 2023 5:11 AM GMT