उत्तरप्रदेश: महाकुंभ के लिए सभी स्टेट के सीएम और राज्यपालों को आमंत्रित कर रही है योगी सरकार

महाकुंभ के लिए सभी स्टेट के सीएम और राज्यपालों को आमंत्रित कर रही है योगी सरकार
  • 12 साल बाद आयोजित हो रहा महाकुंभ
  • धार्मिक मेला 45 दिनों तक चलेगा
  • महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रही है योगी सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों समेत तमाम गणमान्य लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार आमंत्रित कर रही है, इसकी जानकरी योगी सरकार में शामिल वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दी। खन्ना ने देश की राजधानी दिल्ली में एक रोड शो कार्यक्रम के दौरान कही।

आपको बता दें 12 साल बाद आयोजित हो रहा ये धार्मिक मेला 45 दिनों तक चलेगा। खन्ना ने कहा यूपी सरकार सभी राज्यों के प्रमुख व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। खन्ना ने कार्यक्रम में कहा हमने महाकुंभ मेले के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को आमंत्रित किया है और हम दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से भी मुलाकात करेंगे।

आपको बता दें बीते दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वी के सिंह से मुलाकात की।

यूपी सीएम ने सभी से मुलाकात कर सभी से महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। आमंत्रण के तहत सीएम योगी ने गणमान्य व्यक्तियों को विशेष उपहार भेंट किए, जिसमें महाकुंभ 2025 का प्रतीक चिह्न, एक कलश, आयोजन से संबंधित साहित्य, नये साल का टेबल कैलेंडर और एक डायरी शामिल है।

Created On :   30 Dec 2024 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story