अग्निवीर जवानों के हित में डॉ. मोहन सरकार का निर्णय: मध्यप्रदेश सरकार पुलिस व सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीर जवानों को देगी आरक्षण का लाभ- सीएम मोहन यादव

मध्यप्रदेश सरकार पुलिस व सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीर जवानों को देगी आरक्षण का लाभ- सीएम मोहन यादव
  • अग्निवीर जवानों को देगी आरक्षण का लाभ- सीएम मोहन यादव
  • अग्निवीर जवानों के हित में डॉ. मोहन सरकार का निर्णय
  • भारतीय सेना के टी-55 टैंक का लोकार्पण किया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार आज कारगिल दिवस के अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भावना के अनुसार निर्णय करती है कि हमारे यहां विविध प्रकार की पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्नि वीर जवानों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्निवीर जवान की योजना सच्चे अर्थों में सेना के आधुनिकीकरण के साथ योग्य सैनिकों की भर्ती के अलावा, वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती वर्ष पर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल दिवस के अवसर पर जो संकल्प लिया है उसका पूर्णत: अनुसरण करते हुए मध्यप्रदेश सरकार उनकी भावनाओं के अनुसार कदम से कदम मिलाकर चलेगी।

मुख्यमंत्री ने शौर्य स्मारक में भारतीय सेना के टी-55 टैंक का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कारगिल विजय दिवस और रजत जयंती वर्ष पर भोपाल के शौर्य स्मारक में भारत माता की प्रतिमा एवं शौर्य स्तंभ पहुंचकर शहीदों को नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शौर्य स्मारक परिसर में स्थापित सेना के टी-55 टैंक का लोकार्पण भी किया। शौर्य स्मारक में अब आमजन भी इस टैंक को देख सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने द्रोणाचार्य सभागार में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम को संबोधित किया। राजधानी भोपाल में कारगिल विजय दिवस पर हुए मुख्य कार्यक्रम में शौर्य स्मारक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पहुंचने पर एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड्स ऑफ ऑनर दिया। जनरल ऑफिसर कमांडिंग सुदर्शन चक्र कोर, प्रीतपाल सिंह, एनसीसी के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार के साथ ही 21 कोर भोपाल के अनेक अधिकारी भी शामिल हुए।

Created On :   26 July 2024 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story