बैठक: 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश, 10 दिसंबर को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक
- बीजेपी विधायक दल की बैठक
- तीन राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में मीटिंग
- नए सीएम नाम का ऐलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। मध्यप्रदेश में विधायक दल का नेता चयन करने के लिए बीजेपी पर्यवेक्षकों की मीटिंग 11 दिसंबर सोमवार को होंगी, इसी दिन सीएम के चेहरे की घोषणा हो सकती है। सरकार गठन के लिए मध्य प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर शाम 7 बजे भोपाल में होगी। बैठक के लिए नियुक्त किए गए तीनों पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। पार्टी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री चयन के लिए विधायकों से रायशुमारी करने के लिए तीन ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। इनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि खट्टर और डॉ. के. लक्ष्मण विधायकों से वन टू वन चर्चा कर सकते हैं। तीनों पर्यवेक्षक शनिवार को भोपाल आ सकते हैं।
भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम विधायक दल की बैठक आयोजित करने के लिए 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। छत्तीसगढ़ में रविवार 10 दिसंबर को विधायक दल की बैठक है।
Created On :   8 Dec 2023 7:17 PM IST