विधानसभा सत्र: मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र आज से शुरु, 3 जुलाई को पेश होगा बजट
- पूरे सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी
- विधानसभा सत्र में हंगामा होने के आसार
- घोटालों के लेकर बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र 1 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान पूरे सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। सत्र के तीसरे दिन बजट पेश हो सकता है। विधानसभा सत्र में हंगामा होने के आसार है। कांग्रेस विधायक नर्सिंग घोटाले से लेकर पेपर लीक ,पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला समेत कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में है।
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई 11:00 बजे से प्रारंभ हो गया है। यह मानसून सत्र 19 जुलाई तक चलेगा। बता दें विधानसभा सत्र में कुल 14 बैठकें होंगीं। सत्र में कुल 4287 प्रश्न पूछे गए है। 4287 प्रश्नों में से 1901 ऑफलाइन और 2386 ऑनलाइन प्रश्न दाखिल किए गए हैं। साथ ही, 2108 तारांकित और 2179 अतारांकित प्रशन लगाए गए हैं। वहीं, आकर्षण 163, ध्यान स्थगन प्रस्ताव 1, अशासकीय संकल्प 27 और शून्य काल 43 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई हैं।
विपक्ष नेता उमंग सिंघार का कहना है कि एमपी विधानसभा सभी बैठकें समय पर आयोजित होनी चाहिए और उन्हें स्थगित नहीं किया जाना चाहिए। उमंग ने कहा “इस बार सदन को हम पूरी अवधि तक चलने देंगे। विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है। हम सभी जनप्रतिनिधी कर्तव्यबद्ध हैं कि जनता के मुद्दों पर सार्थक चर्चा कर किसी निष्कर्ष कर पहुँचा जाये। मैं माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी, मुख्यमंत्री एवं संसदीयकार्य मंत्री से कर्बद्ध निवेदन करता हूँ कि हम सब प्रतिज्ञा लें कि इस बार सदन को हम पूरी अवधि तक चलने देंगे। ज़रूरत पड़ने पर कुछ दिन और सदन की अवधि तक चलने देंगे। ज़रूरत पड़ने पर कुछ दिन और सदन की अवधि बढ़ाना पड़े तो हमे बढ़ाना चाहिए।
आज से #MP विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र में #Congress अपनी विपक्ष की भूमिका पूरी सार्थकता से निभाएगा।जनहित के मुद्दों के साथ कोई समझौता नहीं होगा।जहां सरकार को हमारे सहयोग की अपेक्षा होगी, हम सार्थक साथी भी बनेंगे!लेकिन, हमारे लिए जनहित सर्वोपरि होगा!… pic.twitter.com/HOaG9KppiX
— Umang Singhar (@UmangSinghar) July 1, 2024
Created On :   1 July 2024 12:37 PM IST