वक्फ संशोधित विधेयक: लोकसभा से पास होने के बाद आज राज्यसभा में होगा पेश

लोकसभा से पास होने के बाद आज राज्यसभा में होगा पेश
  • संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू उच्च सदन में करेंगे पेश
  • राज्यसभा में केंद्र सरकार को ज्यादा चुनौती नहीं
  • उच्च सदन में एनडीए के पास पर्याप्त संख्याबल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा से वक्फ संशोधित विधेयक पास होने के बाद आज गुरुवार को उच्च सदन यानी राज्यसभा में पेश किया जाएंगा। मिली जानकारी के अनुसार संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू आज दोपहर 1 बजे राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश करेंगे।

आपको बता दें किरेन रिजिजू ने 8 अगस्त 2024 को वक्फ विधेयक बिल लोकसभा में पेश किया था, जिसे विपक्ष के हंगामे के बाद संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को ट्रांसफर कर दिया था। जगदंबिका पाल की अगुवाई वाली जेपीसी की रिपोर्ट के बाद इससे संबंधित संशोधित बिल को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी। बिल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने अपने तर्क दे रहे हैं।

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर वोटिंग हुई, जिसमें 464 कुल वोटों में से 288 पक्ष में और 232 विरोध में रहे। लोकसभा में 12 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा हुई। लोकसभा से पास होने के बाद अब यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा, फिर राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।

निम्न सदन से पास होने के बाद राज्यसभा में केंद्र सरकार को ज्यादा चुनौती नहीं होगी। लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी एनडीए में शामिल जेडीयू, टीडीपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी का समर्थन मिलेगा। मौजूदा समय में राज्यसभा में सदस्यों की बात की जाए तो इस समय 236 सांसद हैं, इस लिहाज से यहां बहुमत के लिए 119 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी। राज्यसभा में बीजेपी के 98 सांसद है। एनडीए के सदस्यों की संख्या 115 है। 6 मनोनीत सदस्य भी अधिकतर सरकार के समर्थन में वोट करते हैं। विपक्ष में कांग्रेस के 27 और इंडिया ब्लॉक के अन्य घटक दलों के 58 सदस्य राज्यसभा में हैं। कुल मिलाकर विपक्ष के पास 85 सांसद हैं। YSR कांग्रेस के 9 , BJD के 7 और AIADMK के 4 सदस्य राज्यसभा में हैं। 3 अन्य सदस्य भी हैं जो न तो सत्ताधारी गठबंधन में हैं और ना ही विपक्षी गठबंधन में।

Created On :   3 April 2025 9:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story