Lok Sabha Elections 2024: UP की इन दो VIP सीटों पर बीजेपी की पैनी नजर, बढ़ी सियासी गलियारों में हलचल
- लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी शुरू
- UP की दो और महाराष्ट्र की एक सीट पर सत्तारूढ़ पार्टी की नजर
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। जिसमें से एक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भी है। बीजेपी इस बार लोकसभा में तीसरी बार चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। जबकि विपक्ष एक जुट होकर भगवा पार्टी को रोकने का प्रयास करेगा। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि गठबंधन 'इंडिया' बीजेपी की जीत की रथ की इस यात्रा को रोकने में वो सफलता पाते है या नहीं। कहा जाता है कि दिल्ली की सत्ता देश के सबसे बड़े लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तरप्रदेश से होकर जाता है, जो इस सूबे को जीत लेता है उसी का राज राष्ट्रीय राजधानी पर होता है। इसी को देखते हुए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने नई रणनीति बनाई है। खबरें हैं कि, यूपी के जिन दो लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जीत नहीं मिली है उन सीटों पर हाल फिलहाल में ही उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है ताकि समय रहते हुए अपने पक्ष में माहौल बनाया जा सके।
यूपी की इन दो सीटों पर बीजेपी की खास नजर
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, उत्तरप्रदेश के जिन दो सीटों पर बीजेपी की नजर है वो कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की संसदीय क्षेत्र रायबरेली है। जबकि दूसरा समाजवादी पार्टी का गढ़ मैनपुरी है, जहां से यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं। इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने कई बार चुनाव लड़े। लेकिन जीत अब तक नहीं मिल पाई है। इन दो संसदीय सीटों को जीतने के लिए बीजेपी नई रणनीति तैयार कर रही है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, समय रहते ही अगर इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो जाती है तो उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए समय मिलेगा। साथ ही मीडिया में लाइमलाइट आने से प्रदेश की सियासत पर भी असर पड़ेगा जिससे पार्टी को भी फायदा हो सकता है।
महाराष्ट्र के बारामती पर भी नजर
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट पर भी बीजेपी की खास नजर है। भाजपा, एनसीपी की नेता और सांसद सुप्रिया सुले की संसदीय क्षेत्र बारामती पर भी अपनी नजर बनाई हुई है। खबर है कि, इस सीट पर भी बीजेपी जल्द ही अपना प्रत्याशी उतार सकती है ताकि सुले को हराया जा सके। इस संसदीय क्षेत्र में बीजेपी काफी कमजोर मानी जाती है। अपना जनाधार बढ़ाने के लिए बीजेपी जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।
80 सीट पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य
बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बना रही है। हाल ही में बीजेपी ने यूपी के अपने सभी सांसदों से अपने क्षेत्र में किए गए कामों का लेखा जोखा मांगा था। बीजेपी हाईकमान ये सुनिश्चित करने में लगा हुआ है कि कैसे विपक्ष को पिछले लोकसभा सीटों से कहीं ज्यादा वोटों से मात दी जा सके। इसके लिए सभी सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में जाने और लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया है ताकि सत्ता के प्रति लोगों में खींच न हो सके। यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं।
Created On :   29 Aug 2023 9:43 AM IST