लोकसभा चुनाव 2024: आम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार बीजेपी, इस राज्य के 14 सीटों पर भाजपा की खास नजर, पिछले चुनाव में मिली थी करारी हार
- बीजेपी की चुनावी तैयारी शुरू
- 14 सीट जीतने के लिए भाजपा ने बिछाई चुनावी विसात
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने का समय बचा है। ऐसे में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी अभी से चुनावी बिसात बिछाने में जुट गई है। साल 2019 के आम चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। अब इन्हीं 14 सीटों पर बीजेपी फोकस कर रही है ताकि इसे जीता जा सके। इन सीटों पर फतह हासिल करने के लिए बीजेपी ने बीते दिन यानी 22 सितंबर को लखनऊ में मंथन किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह जैसे कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इन नेताओं ने मीटिंग में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की।
इस मीटिंग में शरीक भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव माइक्रो मैनेजमेंट, बूथ प्रबंधन और कार्यकर्ताओ के दम पर लड़ेंगी और जीत का लक्ष्य जो रखा है वो भी हासिल करेगी। बंसल ने कहा कि, इससे केंद्र सरकार की उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाने में भी सहायता मिलेगी। बैठक में ये तय हुआ कि अगर सीटों पर जीत हासिल करना है तो अधिक से अधिक नए मतदाता बनाने का भी कार्य करना होगा। इसके लिए प्रभारी मंत्री को लोकसभा क्षेत्र का दौरा करके कार्यकर्ताओं से संवाद करना पड़ेगा।
समाजिक समीकरण का पूरा ध्यान रखा जाए- बीजेपी
बसंल ने प्रभारी मंत्री और पार्टी कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए कहा कि, इनके फीडबैक के आधार पर संसदीय क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराना होगा ताकि लोगों में पार्टी को लेकर विश्वास बने। बंसल ने यूपी की 14 हारी हुई सीटों को लेकर कहा कि, मंडल प्रवासी तैनात कर मंडल स्तर पर चुनावी योजना तैयार की जाए। इसके अलावा उन्होंने पार्टी के नेताओं से कहा कि, समाजिक समीकरण का पूरा ध्यान रखा जाए और उसके हिसाब से ही योजना बनाई जाए। साथ ही बंसल ने कहा कि, जिस वर्ग का वोट हमें न मिला हो उसे पाने का पूरा प्रयास होना चाहिए। इन सबके अलावा सुनील बंसल ने लोगों को पीएम विश्वकर्मा योजना और आयुष्मान भव योजना से जोड़ने को कहा ताकि इसका लाभ आगामी चुनाव में लिया जा सके।
80 की 80 सीटों पर नजर
भाजपा के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पार्टी बूथ सशक्तिकरण अभियान, परस्पर संवाद और बूथ को जीतने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। इसी को लेकर हमें आगामी चुनाव तक ले जाना होगा। बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मीटिंग में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। पार्टी के प्रति अनुकूल माहौल बना है। पार्टी 2024 में सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य जरूर पूरा करने वाली है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में मैनपुरी, अंबेडकर नगर, लालगंज, श्रावस्ती और अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्रों के संयोजक, प्रभारी और विस्तारक मौजूद रहे।
Created On :   23 Sept 2023 12:33 PM IST