मणिपुर पर हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

मणिपुर पर हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
  • लोक सभा में मणिपुर पर हंगामा
  • 2 बजे तक स्थगित हुई कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर पर संसद में प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे विरोधी दलों के सांसद गुरुवार को विरोध जताने के लिए काले कपड़े एवं काली पट्टी बांध कर लोक सभा के अंदर पहुंचे।

सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होती ही प्लेकार्ड लहराते हुए विपक्षी सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा वेल में आकर स्पीकर बिरला से गुस्से में कुछ कहती नजर आईं, वहीं प्रश्नकाल के दौरान सांसद के प्रश्न का जवाब देते हुए नितिन गडकरी के सामने भी कई विपक्षी सांसद प्लेकार्ड लहराते नजर आए, ताकि वो कैमरे में दिख सकें।

लोक सभा स्पीकर ने इस व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि मंत्री के आगे प्लेकार्ड लहराना, वेल में आकर स्पीकर से बात करना, नारेबाजी और इस तरह का व्यवहार करना उचित नहीं है और वे इस तरह से सदन चलाने वाले नहीं हैं।

यह कहते हुए उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 July 2023 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story