दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: केजरीवाल का विजन भ्रष्टाचारी है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया पलटवार, जानें पूरा मामला

केजरीवाल का विजन भ्रष्टाचारी है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया पलटवार, जानें पूरा मामला
  • दिल्ली में अगले साल होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
  • बीजेपी नेता सचदेवा और केजरीवाल आए आमने-सामने
  • बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच कांटे की टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के आरोप का पलटवार का किया है। शनिवार को केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी के पास दिल्ली की जनता के लिए कोई विजन नहीं है। इस पर सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल का भ्रष्टाचारी विजन है।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के पास इसका विजन है। उन्होंने लोगों को अपना विजन दिखाया कि कैसे गली-गली और मोहल्ले-मोहल्‍ले में शराब की दुकानें खोली जाती हैं। दलाली और कमीशन से कैसे शीश महल जैसा आलीशान बंगला बनाया जाता है और उसमें अय्याशी का पैसा लगाया जाता है।"

सचदेवा ने दिया बड़ा बयान

सचदेवा ने कहा, "उन्होंने अपना विजन दिखाया कि कैसे दिल्ली में राह चलते लोग सीवर के ओवरफ्लो और बार‍िश के पानी में डूबकर मर जाते हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचारी विजन है। उनके चेहरे पर भ्रष्टाचारी, कमीशन और दलाली के काले धब्बे हैं। उनकी पार्टी पर वसूलीबाजी का आरोप भी है। आम आदमी पार्टी अपना विजन देख ले, जिसने दिल्ली को बद से बदतर और बदनाम करने का काम किया है।"

संजय सिंह के बयान पर दिया जवाब

इधर, 'आप' नेता संजय सिंह ने आरोप है कि बीजेपी उनकी पत्नी का वोट कटवा रही है। इस मामले पर सचदेवा ने कहा, "उन पर तुरंत एफआईआर दर्ज करानी चाहिए। क्योंकि संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का वोट कटवाने के ल‍िए दो महि‍लाओं ने आवेदन किया है। इसमें एक का नाम है मधु और दूसरे का सुरेश देवी। अब संजय सिंह को चाहिए कि वह अपनी पत्नी से पूछें क‍ि दोनों महिलाएं कौन हैं, इसका पता करें। उनका पारिवारिक विवाद है, इस बात को संजय सिंह भी जानते हैं। इसमें कोई आश्‍चर्य नहीं क‍ि वो खुद इसका षड्यंत्र किए हों।"

Created On :   29 Dec 2024 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story