लोकसभा चुनाव: केजरीवाल का बड़ा दावा, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं मोदी, अगले साल सितंबर में शाह को बनायेंगे पीएम
- केजरीवाल का बड़ा दावा
- अमित शाह को बनाया जाएगा पीएम!
- योगी आदित्यनाथ को पद से हटाया जाएगा!
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गुरुवार चुनावी प्रचार के लिए यूपी के लखनऊ पहुंचे हैं। यहां वह सबसे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय पहुंचे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल केंद्र की भाजपा सरकार पर खूब बरसे। उन्होंने भारतीय जनता पार्ट के शीर्ष नेताओं के संबंध में कई बड़े दावे भी किए।
अरविंद केजरीवाल इंडिया अलायंस के समर्थन में यूपी पहुंचे हैं। यहां वे लोगों से इंडिया अलायंस को वोट देने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा के दो शीर्ष नेता अमित शाह और योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ी बातें कही हैं। दिल्ली सीएम ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी अगले साल सिंतबर में अमित शाह को पीएम बनायेंगे। इसके अलावा केजरीवाल ने दावा किया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लोकसभा चुनाव के दो महीने बाद ही पद से हटा दिया जाएगा।
'शाह को बनाया जाएगा पीएम' - केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक बड़ा राजनीतिक दावा किया है। केजरीवाल ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी ने तय कर लिया है कि अगले साल 17 सितंबर को अमित शाह को पीएम बनायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी इस चुनाव में अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।
चार मुद्दों पर बात
ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज मैं लखनऊ में यूपी के वोटर्स से गुजारिश करने आया हूं कि वे इंडिया गठबंधन को वोट करें। मैं यहां चार मुद्दों पर बात करना चाहता हूं। पहला, इस चुनाव में पीएम मोदी अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। दूसरा, अगर बीजेपी सत्ता में आई तो सीएम योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने के अंदर उनके पद से हटा दिया जाएगा। तीसरा, वे संविधान बदलने जा रहे हैं और एससी, एसटी का आरक्षण हटाने वाले हैं। चौथा, 4 जून को इंडिया गठबंधन सत्ता में आ रहा है।"
योगी का हटना तय!
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को पीएम बनाने के अलावा लोकसभा चुनाव जीतने के दो महीने बाद ही योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटाए जाने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इन लोगों (भाजपा) ने शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को हटा दिया, इन लोगों ने योगी को हटाने का मन बना लिया है।
केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा के किसी भी नेता ने योगी आदित्यनाथ को हटाए जाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। किसी भी नेता ने योगी आदित्यनाथ पर कुछ नहीं कहा है जिससे यह साफ है कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा।
Created On :   16 May 2024 10:56 AM IST