लोकसभा चुनाव 2024: केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना, इंडिया गठबंधन के लिए कर डाली सीटों की भविष्यवाणी

केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना, इंडिया गठबंधन के लिए कर डाली सीटों की भविष्यवाणी
  • केजरीवाल ने योगी-शाह पर किया पलटवार
  • इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा दावा
  • कहा - 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी 'इंडिया'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह पर आज मंगलवार को जमकर निशाना साधा है। जमानत पर जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में पूरे दमखम से जुटे हुए हैं। उन्होंने दिल्ली में बीते दिन आम आदमी पार्टी के खिलाफ अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है। दरअसल, अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान आप को पाक समर्थित बताया था। शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने आज सवाल करते हुए कहा कि क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं? उन्होंने पंजाब, गोवा और गुजरात में मिले वोटों का हवाला देते हुए शाह से इन वोटर्स के पाकिस्तानी होने को लेकर सवाल किया।

'शाह ने देश के लोगों को गाली दी' - केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जबरदस्त पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह कल दिल्ली आए थे और उनकी सभा में 500 से भी कम लोग होने पर जनता को गाली देने लगा। केजरीवाल ने शाह पर आप के समर्थकों को पाकिस्तानी कहने का आरोप लगाया और सवाल करते हुए कहा कि क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं? उन्होंने आगे पूछा कि क्या पंजाब, गुजरात और गोवा के लोग पाकिस्तानी हैं? उन्होंने कहा कि यूपी पंचायत चुनाव और असम सहित कई राज्यों में पार्टी के सरपंच चुने गए तो क्या सभी पाकिस्तानी हैं?

अमित शाह पर निशाना साधते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपको पीएम मोदी ने अपना वारिस चुना है तो आपको इतना अहंकार हो गया है कि आप लोगों को गालियां देने लगे। उन्होंने आगे कहा कि आप प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं क्योंकि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को यूपी के सीएम पद से हटाने वाले बयान को एक बार फिर दोहराया है। केजरीवाल ने कहा, "कल योगी जी ने भी मुझे गालियां दीं। योगी जी आपके असली दुश्मन तो आपकी पार्टी में हैं।" उन्होंने आगे कहा, "पीएम मोदी और अमित शाह आपको हटाना चाहते हैं आप उनसे निपटिए ना।"

'300 से ज्यादा सीटें जीतेगी इंडिया गठबंधन'

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि 4 जून को घोषित होने वाले चुनावी परिणाम में इंडिया गठबंधन की जीत होगी। उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया को 300 से ज्यादा सीटें मिलने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली सीएम ने कहा, "पांचवे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है, जैसे-जैसे चुनाव होते जा रहे हैं वैसे-वैसे साफ होता जा रहा है कि 4 जून को मोदी सरकार जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।" उन्होंने सर्वे रिपोर्ट्स के हवाले से इंडिया गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा, "कई लोगों ने सर्वे किए हैं और जो नतीजे आ रहे हैं उससे साफ है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें जीत रही है।" केजरीवाल ने आगे कहा कि देश को साफ-सुथरी और स्थिर सरकार देने की दिशा में इंडिया गठबंधन आगे बढ़ रहा है।

Created On :   21 May 2024 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story