केजरीवाल को चाहिए हाथ का साथ, सौरभ भारद्वाज कांग्रेस को बता रहे चोर- भाजपा
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, अब तक हमने आम आदमी पार्टी के अराजक और भ्रष्ट चेहरों को देखा था। लेकिन, आज मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में यह बयान देकर आम आदमी पार्टी का तीसरा चेहरा दिखा दिया है जो कि एक कृतघ्न पार्टी का चेहरा है।
उन्होंने कहा कि, पिछले 8 वर्षों से हमने अरविंद केजरीवाल को पी. चिदंबरम, अभिषेक मनु संघवी, सलमान खुर्शीद और यहां तक कि कपिल सिब्बल (पूर्व कांग्रेस नेता) जैसे कांग्रेस के दिग्गजों से कानूनी समर्थन मांगते हुए देखा है। हाल ही में हमने अरविंद केजरीवाल को सार्वजनिक रूप से ट्वीट करके कांग्रेस नेतृत्व से मिलने के लिए समय मांगते भी देखा है। केजरीवाल राजद, एनसीपी और शिवसेना जैसे कांग्रेस के सहयोगियों से भी समर्थन मांग रहे हैं। लेकिन, दूसरी ओर सौरभ भारद्वाज जैसे उनके सिपहसालार कांग्रेस पर राजनीतिक विचारों को चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि जिस दिन दिल्ली से जुड़ा अध्यादेश राज्यसभा में पारित होने के लिए पेश होगा, उस दिन आम आदमी पार्टी को यह अहसास हो जाएगा कि वह इस मुद्दे पर लगभग अकेली है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Jun 2023 10:18 PM IST