केजरीवाल सरकार की राह पर कमलनाथ, पहले भी इन वादों के जरिए एमपी में बना चुके हैं कांग्रेस की सरकार

केजरीवाल सरकार की राह पर कमलनाथ, पहले भी इन वादों के जरिए एमपी में बना चुके हैं कांग्रेस की सरकार
  • कमलनाथ ने भरी चुनावी हुंकार
  • एमपी में कांग्रेस का प्लान
  • चुनाव से पहले कांग्रेस की रणनीति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की है। जिसके बाद पार्टी की नजर मध्यप्रदेश पर है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरूवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनती है तो यहां की जनता को 100 यूनिट बीजली मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा किसी के घर में 200 यूनिट तक बिजली की खपत होती है तो उपभोक्ता को आधा बिल ही देना होगा।

कमलनाथ की रणनीति

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अब आम आदमी पार्टी की तरह राजनीतिक दांव चलाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार पहले से ही दिल्ली की जनता को 100 यूनिट तक बिजली फ्री देती आ रही है। दिल्ली सरकार की यह घोषणा उनके लिए वरदान साबित हुई है। क्योंकि आम आदमी पार्टी लगातार दो बार से दिल्ली की सत्ता में अपनी नीतियों के चलते टिकी हुई है। हालांकि, पूर्व सीएम कमलनाथ भी केजरीवाल के रास्ते पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस तरह का वादा किया हो। इससे पहले उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में इस तरह के वादे करके राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाई थी। उस वक्त उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने की सौगात दी थी।

कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वहां की जनता को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दे रहे हैं। यह योजना राजस्थान सरकार ने इसी महीने से शुरू की है।

कमलनाथ का ऐलान

कमलनाथ गुरूवार को धार जिले के बदनावर में एक जनसभा को संबोधित करने गए। जहां सबसे पहले उन्होंने मंडल सेक्टर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम सबसे पहले नारी सम्मान योजना के तहत राज्य की हर महिला को 1500 रुपये की आर्थिक मदद देंगे। इस दौरान कमलनाथ ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना (OPS) को भी बहाल करने का वादा किया। इसी के साथ ही कमलनाथ ने 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि इस बार सौ रुपये में सौ यूनिट नहीं, बल्कि सौ यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। कमलनाथ पहले ही राज्य में 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा कर चुके हैं।

Created On :   18 May 2023 2:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story