बीजेपी में 'कमल': कांग्रेस ने कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरों को बताया निराधार, जीतू पटवारी बोले - 'सिंधिया के जैसे नहीं हैं कमलनाथ'

कांग्रेस ने कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरों को बताया निराधार, जीतू पटवारी बोले - सिंधिया के जैसे नहीं हैं कमलनाथ
  • कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज
  • छिंदवाड़ा से सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे
  • सज्जन सिंह वर्मा समेत एमपी कांग्रेस के कई नेता जा सकते हैं साथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं। वह अपने अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस बीच खबर आ रही है कि कमलनाथ के साथ मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में जा सकते हैं। दिल्ली पहुंचने पर कमलनाथ ने बीजेपी में जाने के सवाल पर इनकार नहीं किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? मैं तो उत्साहित नहीं हूं। ऐसा कुछ होता है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा।'

Live Updates

  • 17 Feb 2024 5:11 PM IST

    कई विधायक और नेता जा सकते हैं साथ

    इस बीच खबर आ रही है कि कमलनाथ के साथ मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कई विधायक और नेता बीजेपी में जा सकते हैं। इनमें से सज्जन सिंह वर्मा का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। 

  • 17 Feb 2024 5:09 PM IST

    पार्टी से नहीं कोई नाराजगी - कांग्रेस सांसद

    कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा, "कमलनाथ के काम, उनकी सेवा को देखते हुए तो ऐसा नहीं लगता है। पार्टी से उनकी नाराज़गी क्या होगी। पार्टी से दूसरे लोग नाराज हो सकते हैं लेकिन जहां हाई कमान से भी ज्यादा उनकी चलती हो। ऐसी स्थिति में उपेक्षा का कोई सवाल ही नहीं है।"

  • 17 Feb 2024 5:06 PM IST

    निराधार खबर - जीतू पटवारी

     कमलनाथ के भाजपा में जानें की खबरों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन्हें निराधार बताया। उन्होंने कहा, "ये खबरें निराधार हैं। क्या आप सपने में भी सोच सकते हैं कि इंदिरा जी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है। जिनके नेतृत्व में 2 महीने पहले हमने चुनाव लड़ा। जिन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना सब कुछ न्योछावर करता रहा, क्या वो कांग्रेस को छोड़कर जा सकते हैं।"

  • 17 Feb 2024 5:03 PM IST

    कमलनाथ से ऐसी उम्मीद नहीं - दिग्विजय

    कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं। मेरी कल रात उनसे बात हुई है वे छिंदवाड़ा में हैं। जिस व्यक्ति ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की थी, वे उस समय उनके साथ खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी और केंद्र की सरकार इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी। आप उनसे उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं कि वे सोनिया गांधी के परिवार को छोड़कर जाएंगे।"

Created On :   17 Feb 2024 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story