EVM पर सवाल: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कमल हसन ने ईवीएम पर उठाए सवाल, बोले- 'भगवान राम को भी देना पड़ा था अग्निपरीक्षा'

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कमल हसन ने ईवीएम पर उठाए सवाल, बोले- भगवान राम को भी देना पड़ा था अग्निपरीक्षा
  • कमल हसन ने ईवीएम पर उठाए सवाल
  • लोकसभा चुनाव से पहले कमल हसन ने ईवीएम पर उठाए सवाल
  • बोले- लोकसभा चुनाव के बाद जांच होनी चाहिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू होने वाला है। लेकिन उससे पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच एमएनएम चीफ और एक्टर कमल हसल ने रविवार को ईवीएम को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दोष ईवीएम का नहीं है। इस बात को समझाते हुए हसन ने कहा कि अगर कोई हादसा होता है तो उसका कारण कार नहीं, बल्कि ड्राइवर होता है। उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव के बाद हमें ईवीएम को लेकर बड़ा कदम उठाना पड़ेगा। यह लोग ही बताएंगे कि ऐसा किस प्रकार से होगा।" कमल हसन ने भगवान राम का जिक्र करते हुए कहा, "उनके भगवान राम को भी अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ा था। इसलिए हम ईवीएम मशीनों की सत्यता की जांच करेंगे। ऐसा कहकर मैं किसी का मजाक नहीं उड़ा रहा हूं।"

कमल हासन नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

गौरतलब है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कमल हसन की पार्टी एसएनएम चुनाव नहीं लड़ रही है। इस चुनाव में कमल हसन डीएमके और कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। खुद के चुनाव लड़ने पर एमएनएम चीफ कमल हसन ने कहा कि वह इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन वह डीएमके की अगुवाई वाली गठबंधन का प्रचार करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह कुर्सी का सवाल नहीं बल्कि, देश का सवाल है। इसलिए मुझे जहां भी अपना समर्थन देना है, हम अपना सपोर्ट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद कमल हसन को राज्यसभा सीट का ऑफर मिल सकता है।

Created On :   24 March 2024 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story