बवाल: टीवी एंकर्स के बैन को लेकर जेपी नड्डा ने उठाए सवाल, कांग्रेस का पलटवार- एक दशक में पीएम मोदी ने कितनी बार की प्रेस कॉन्फ्रेंस?

टीवी एंकर्स के बैन को लेकर जेपी नड्डा ने उठाए सवाल, कांग्रेस का पलटवार- एक दशक में पीएम मोदी ने कितनी बार की प्रेस कॉन्फ्रेंस?
  • टीवी एंकर्स के बैन पर बवाल
  • जेपी नड्डा पर सिद्धारमैया ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने 14 टीवी न्यूज एंकर्स का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इस मामले पर बीजेपी इंडिया गठबंधन पर हमलावर है। बीते दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि, ये देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि हम इंदिरा गांधी के दौर पर आ गए हैं जैसे उन्होंने इमरजेंसी लगाकर पत्रकारों को चुप कराया था उसी तरह विपक्ष कर रहा है। अब इसी बयान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी और जेपी नड्डा समेत पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

सीएम सिद्धारमैया ने एक्स यानी ट्विटर पर जेपी नड्डा को संबोधित करते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया है। ऐसा न करके उन्होंने भारतीय पत्रकार का बहिष्कार ही किया है। इसके अलावा सीएम ने आगे कहा कि,14 एंकर्स का बहिष्कार करना कैसे गलत हो सकता है जो एक राजनीतिक पार्टी का खुलकर टीवी पर प्रचार करते हैं। सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि ये एकंर्स बीजेपी का माउथपीस बनकर मीडिया की नैतिकता से समझौता कर रहे हैं।

एहसास हुआ तो...

14 एकंर्स के बहिष्कार पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने कहा, "हमने प्रतिबंध, बहिष्कार या ब्लैक लिस्ट नहीं किया है। यह एक असहयोग आंदोलन है, हम समाज में नफरत फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति का सहयोग नहीं करेंगे। वे हमारे दुश्मन नहीं हैं। कुछ भी स्थायी नहीं है, अगर कल उन्हें एहसास हुआ कि वे जो कर रहे थे वह भारत के लिए अच्छा नहीं है तो हम फिर से उनके शो में जाना शुरू कर देंगे।"

कांग्रेस ने इन एकंर्स को किया बहिष्कार

कांग्रेस पार्टी टीवी न्यूज एकंर चित्रा त्रिपाठी, सुधीर चौधरी, सुशांत सिंह, रुबिका लियाकत, प्राची पाराशर, नविका कुमार, गौरव सावंत, अशोक श्रीवास्तव, अर्नव गोस्वामी, आनंद नरसिम्हन, उमेश देवगन, अमन चोपड़ा और अदिति त्यागी को बहिष्कार करने का फैसला किया है। कांग्रेस के मुताबिक इन एंकर्स के शो में इंडिया गठबंधन से कोई भी दल अपना प्रवक्ता नहीं भेजेगा।

Created On :   16 Sept 2023 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story