बिहार विधानसभा चुनाव 2025: CM नीतीश के बेटे निशांत कुमार की होगी राजनीति में एंट्री! JDU के पोस्टर ने बढ़ाया सियासी पारा

CM नीतीश के बेटे निशांत कुमार की होगी राजनीति में एंट्री! JDU के पोस्टर ने बढ़ाया सियासी पारा
  • बिहार में इस साल के अंत से पहले विधानसभा चुनाव
  • निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा तेज
  • JDU के पोस्टर ने बढ़ाया सियासी पारा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल के अंत से पहले विधानसभा चुनाव होने है। लेकिन, उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस बीच अब निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री वाले पोस्टर्स लगे हुए हैं। पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के बाहर पार्टी समर्थकों के जरिए एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में बड़े अक्षरों में लिखा गया है, "बिहार करे पुकार, आईये निशांत कुमार"

निशांत कुमार के लगे पोस्टर

जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्ट के सबसे ऊपर में नीतीश कुमार की फोटो लगी हुई है। जबकि, दूसरी तरफ निशांत कुमार की लगाई गई है। इसके अलावा पोस्ट में निवेदक के रूप में समस्त जनतागण पोस्ट के नीचे चार अन्य तस्वीर भी लगी है। इनमें अभय पटेल, वरुण कुमार और चंदन पटेल हैं। वहीं, फोटो के नीचे इनका नाम लिखा गया है।

इसके अलावा एक और तस्वीर भी पोस्टर में लगाई गई है। इसमें नाम गुप्त रखा गया है। जेडीयू के पोस्ट से साफ है कि बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का आगमन जल्द होने वाला है। इसके लिए जेडीयू के कार्यकरता और नेता भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जेडीयू निशांत कुमार के राजनीति में आने का मैसेज दे रही है।

राजनीति में आने के सवाल पर कही ये बात

मालूम हो कि दिल्ली से शुक्रवार को निशांत कुमार पटना लौटे थे। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया से बातचीत की थी। निशांत कुमार ने बताया कि हमारे पिताजी स्वस्थ हैं और जनता से अपील की थी कि हमारे पिताजी ने बहुत काम किया है, उन्हें जिताईए। इसके अलावा निशांत कुमार से राजनीति में एंट्री वाला सवाल पूछा। हालांकि, उन्होंने इस सवाल पर कुछ नहीं बोला। इसके बाद वह अपनी गाड़ी में बैठ गए। इस बीच अब जेडीयू समर्थकों ने निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग तेज कर दी है।

Created On :   22 Feb 2025 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story