जम्मू कश्मीर: "उम्मीद है सांसद जी विशेष राज्य के दर्ज के लिए भी विरोध प्रदर्शन करेंगे", CM उमर अब्दुल्लाह ने अपनी ही पार्टी के नेता को क्यों कसा तंज?
- जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह का बयान
- एनसी नेता से जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिलाने की कही बात
- सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर सीएम का तंज
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। हाल ही में जम्मू कश्मीर की सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी ने सीएम हाउस के बाहर धरना दिया था। इसे लेकर अब मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर सांसद ने लोंकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया है। सीएम उमर ने कहा, "सांसद का विरोध सीएम आवास तक पहुंचा। मेरी उनसे मुलाकात हुई। इससे पता चलता है कि हम लोगों से या विरोध प्रदर्शन करने वालों से डरने वाले नहीं हैं।"
एनसी सांसद ने सीएम आवास के बाहर किया था विरोध प्रदर्शन
मालूम हो कि सांसद आगा रूहुल्लाह ने आरक्षण नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने 23 दिसंबर को सीएम आवास के बाहर धरना देकर नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी सरकार ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर कैबिनेट का गठन किया गया है।
सीएम उमर ने कहा कि इस कमेटी का काम अगले 6 महीने के अंदर शुरू हो जाएगा। इस बीच हाई कोर्ट में भी मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है। सीएम उमर ने आगा रूहुल्लाह के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, "आज खतरा ये है कि हमारी नौकरियां और हमारी जमीन हमारे लिए नहीं हैं. तो फिर रिजर्वेशन लेकर भी क्या करोगे? जब जम्मू कश्मीर के बाहर से नौकरी लेने आएंगे तो फिर क्या करोगे?
सीएम ने आगा रूहुल्लाह महेदी को कसा तंज
सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन का सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जवाब सांसद ही दे सकते हैं। विरोध प्रदर्शन के लिए राजभवन क्यों नहीं गए, ये भी सांसद साहब ही बता सकते हैं।"
इस दौरान सीएम अब्दुल्लाह ने सांसद आगा रूहुल्लाह के साथ संबंधो को लेकर कहा, "ऐसा नहीं है कि हम हर सुबह और रात एक दूसरे को मैसेज करते हैं। लेकिन जब भी एक दूसरे से बात करने की जरूरत महसूस होने पर बातचीत होती है।" इसके अलावा अपनी ही पार्टी के सांसद की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जाने पर उन्होंने ने तंज कसते हुए कहा" मैं उम्मीद करता हूं कि सांसद बाकी पार्टियों को साथ जोड़कर जब संसद के बजट सत्र में जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए भी विरोध करेंगे।"
Created On :   3 Jan 2025 2:36 AM IST