Jammu Kashmir Election Results 2024: कश्मीर में 30 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत, उमर अब्दुल्ला बन सकते हैं घाटी के नए सीएम
- 1 अक्टूबर को संपन्न हुए थे घाटी में विधानसभा चुनाव
- कांग्रेस और एनसी ने गठबंधन के तहत लड़ा था चुनाव
- बीजेपी और पीडीपी ने अकेले राज्य में लड़ा था चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। जिससे साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। अब धीरे-धीरे चुनावी रिजल्ट नतीजे में तब्दील होंगे।
राज्य में बीजेपी और महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने अकेले चुनाव लड़ा था। वहीं, फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था। जम्मू-कश्मीर में तीन चरण (18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर) में वोटिंग हुई थी। राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं। इनमें जम्मू की 43 जबकि कश्मीर घाटी की 47 सीटें हैं। यहां तीन चरणों में वोट डाले गए। पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर मतदान हुआ था। 25 सितंबर में हुए दूसरे चरण में 26 और 1 अक्टूबर को हुए तीसरे चरण में 40 सीटों पर वोटिंग हुई। पहले चरण में 61.38, दूसरे चरण में 57.31 फीसदी और तीसरे चरण में 69.69 फीसदी वोटिंग हुई।
Live Updates
- 8 Oct 2024 8:19 AM IST
जम्मू-कश्मीर में इतनी फीसदी हुई वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में भी 90 विधानसभा सीटें हैं। इनमें जम्मू की 43 जबकि कश्मीर घाटी की 47 सीटें हैं। यहां तीन चरणों में वोट डाले गए। पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर मतदान हुआ था। 25 सितंबर में हुए दूसरे में 26 और 1 अक्टूबर को हुए तीसरे चरण में 40 सीटों पर वोटिंग हुई। पहले चरण में 61.38, दूसरे चरण में 57.31 फीसदी और तीसरे चरण में 69.69 फीसदी वोटिंग हुई।
- 8 Oct 2024 8:18 AM IST
भास्कर हिंदी एप पर देखें रिजल्ट
केंद्र शासित प्रदेश में अनुच्छेद 370 हटने के बाद भाजपा के लिए बेहद खास माना जा रहा था । दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे। इन निर्णयों पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी। कांग्रेस की बात करें तो इस बार पार्टी ने नेशन कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। जबकि, पीडीपी ने स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान में उतरी थी। वहीं, कुछ क्षेत्रीय पार्टियों ने अपने कैंडिडेट्स उतारे थे। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी ताल ठोकते नजर आए हैं।जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम को आप भास्कर हिंदी की वेबसाइट और मोबाइल एप पर देख सकते हैं।
यहां देखिए रिज्लट
https://www.bhaskarhindi.com/
Created On :   8 Oct 2024 8:00 AM IST