जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: आज होगी पहले फेज की वोटिंग, 24 सीटों पर 219 कैंडिडेट्स मैदान में, कश्मीरी पंडितों के लिए बनाए गए विशेष पोलिंग बूथ

आज होगी पहले फेज की वोटिंग, 24 सीटों पर 219 कैंडिडेट्स मैदान में, कश्मीरी पंडितों के लिए बनाए गए विशेष पोलिंग बूथ
  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग आज
  • 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार मैदान में
  • सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए आज मतदान होना है। तीन फेजों में होने वाले इस चुनाव के पहले फेज में राज्य की 90 में से 24 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें से 16 कश्मीर जबकि 8 जम्मू से हैं।

धारा 370 हटने के बाद पहली बाद इस केंद्र शासित राज्य में चुनाव हो रहा है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही राज्य के कश्मीरी पंडितों के लिए चुनाव आयोग ने मतदान के लिए खास व्यवस्था की है। उनके लिए आयोग ने दिल्ली में 4, जम्मू में 19 और उधमपुर में 1 विशेष मतदान केंद्र बनाए हैं।

चुनाव के पहले चरण में राज्य के 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें करीब 24 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार पहले फेज में 219 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें से 9 महिलाएं और 92 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक 219 में से 110 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं। जबकि 36 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं, इनमें से 25 कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।

पहले चरण में अनंतनाग जिले की 7, पुलवामा की 4, कुलगाम, किश्तवाड़ और डोडा की 3-3, शोपियां और रामबन की 2-2 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सबसे ज्यादा (14) उम्मीदवार पुलवामा की पंपोर सीट पर हैं।

बता दें कि राज्य में आखिरी बार साल 2014 में चुनाव हुआ था। तब राज्य में कुल 87 सीटें थीं। जिनमें से 4 लद्दाख की सीटें शामिल थीं। 2019 में धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित राज्य बना। जिसके बाद लद्दाख अलग हुआ राज्य में 7 विधानसभा सीटें बढ़ीं। इस तरह अब राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटें हो गईं। जिनमें से 74 जनरल, 7 एससी और 9 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं।

Created On :   17 Sept 2024 8:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story