आरएसएस नेता का यूटर्न: भाजपा को 'अंहकारी' कहने के बाद बैकफुट पर आए इंद्रेश कुमार, मीडिया से बातचीत में दी अपनी सफाई

भाजपा को अंहकारी कहने के बाद बैकफुट पर आए इंद्रेश कुमार, मीडिया से बातचीत में दी अपनी सफाई
  • आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भाजपा को बताया अंहकारी
  • मीडिया से बातचीत में बयान से लिया यूटर्न
  • जानिए आरएसएस नेता का जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसस) के नेता इंद्रेश कुमार के भाजपा को अहंकारी बताने वाले बयान से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। इसके बाद अब इंद्रेश कुमार अपने बयान से यूटर्न लेते हुए नजर आए हैं। आरएसएस के नेता ने न्यूज चैनल एबीपी को दिए इंटरव्यू में अपनी सफाई दी है। इंद्रेश ने कहा, "देश तेज गति से दिन प्रतिदिन आगे जा रहा है। इस समय का सच ये है कि जिन्होंने राम का विरोध किया वो सत्त से बाहर हैं...जिन्होंने राम की भक्ति की वो सत्ता में हैं।"

'अहंकारी' वाले बयान पर दी सफाई '

बातचीत के दौरान जब मीडिया ने इंद्रेश से सवाल पूछा कि उन्होंने अहंकारी किसे बताया था। जिस पर उन्होंने जवाब दिया था, "राभाजपा को अंहकारी कहने के बाद बैकफुट पर आए इंद्रेश कुमार, मीडिया से बातचीत में दी अपनी सफाई

हुल गांधी ने कहा था कि 4 तारीख को नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं होंगे ये लिखकर देता हूं। इसी प्रकार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लिखकर देता हूं कि इतनी सीटें आएगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। इसे क्या कहना चाहिए। लोग समझ सकते हैं कि इसे कौन सी संज्ञा देनी चाहिए। जो सत्य है उसे मैंने अल्टीमेट बता दिया है। जिन्होंने राम का विरोध किया वो सत्ता से बाहर हैं और जो रामभक्त हैं वह सत्ता में हैं।"

इसके बाद इंद्रेश ने कहा, "एनडीए के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी की सरकार तेज गति से चल पड़ी है। मैं देशवासियों से अपील करूंगा कि वे देश के विकास के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलें। इस समय देश के अंदर बीजेपी-एनडीए के रूप में सरकार बन गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सरकार का नेतृत्व करते हुए तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। जो सत्य है उसे मैंने अल्टीमेट बता दिया है।"

आरएसएस और भाजपा में दरार की अटकलें

लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद आरएसएस प्रमुख महोन भागवत ने मणिपुर में जारी हिंसा पर बयान दिया था। इस पर इंद्रेश कुमार ने बुधवार को टिप्पणी की थी। जिसके बाद से ही सियासी गलियारों में भाजपा और आरएसएस के बीच दरार को लेकर अटकलें तेज हो गई थी। लेकिन, बाद में सूत्रों के हवाले से आरएस ने सफाई दी कि भाजपा और संघ के बीच में सब कुछ ठीक है। आरएसएस ने जवाब दिया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत मणिपुर हिंसा पर कई बार टिप्पणी कर चुके हैं।

Created On :   15 Jun 2024 12:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story