तीसरे टर्म में भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में होगा शामिल - पीएम मोदी
- पीएम मोदी का बड़ा दावा।
- तीसरे कार्यकाल को लेकर कही बड़ी बात।
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम सम्मेलन केंद्र के उद्धाटन समारोह में पीएम मोदी ने बुधवार(26 जुलाई) को बड़ा दावा किया है। पीएम मोदी ने समारोह में कहा की तीसरे टर्म में दुनिया की पहली तीन इकोनॉमी में एक नाम भारत का होगा।
पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे पहली अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था। हमारी दूसरी अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5वें स्थान पर आया। मैं ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर कह रहा हूं कि हमारी तीसरी अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के तीसरे स्थान पर होगा'।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'दुनिया का सबसे बड़ा सोलर विंड पार्क, सबसे ऊंचा रेल ब्रिज, दुनिया की सबसे लंबी टनल, दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल रोड ब्रिज भारत में है। जल्द ही दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम भी बनने जा रहा है।'
बता दें IECC की इमारत का नाम 'भारत मंडपम' रखा गया है। पीएम ने इस मौके पर सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। कन्वेंशन सेंटर का रीडेवलपमेंट 2,700 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।
9 और 10 सितंबर को 18वीं G-20 की इस कन्वेंशन सेंटर में बैठक होगी । सरकारी एजेंसी इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन यानी ITPO का यह कॉम्प्लेक्स करीब 123 एकड़ में फैला है। IECC दुनिया के लीडिंग एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर्स में से एक है। यही नहीं यह कॉम्प्लेक्स देश का सबसे बड़ा MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर है।
Created On :   26 July 2023 8:21 PM IST