'INDIA' का संयोजक के लिए पहली पंसद कौन? नीतीश, केजरीवाल, ममता समेत कई दिग्गज पिछड़े, सर्वे में इस नेता ने मारी बाजी
- एबीपी और सी वोटर का आया ताजा सर्वे
- नीतीश, केजरीवाल,ममता को पछाड़ नंबर वन बने राहुल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 का आम चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। आगामी चुनाव में विपक्षी एकता की गठबंधन 'इंडिया' से 'एनडीए' का मुकाबला होने वाला है। हाल ही में 26 पार्टियों ने महा बैठक कर अपने गठबंधन का नाम यूपीए से 'इंडिया' किया था। अब इसी को लेकर एबीपी न्यूज और सी वोटर ने एक साझा सर्वे किया है। जिसमें लोगों से पूछा गया है कि इंडिया का संयोजक कौन हो, जिससे गठबंधन को सीधे तौर पर फायदा मिले। इस सवाल का जवाब काफी चौंकाने वाले मिले हैं क्योंकि जिस दिग्गज नेता के नाम पर चर्चा चल रही है वो काफी पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार रहे हैं। पिछले साल अगस्त के महीने में एनडीए और बीजेपी से नाता तोड़ कांग्रेस और राजद के साथ सरकार बना ली थी। तब से अब तक कई मौकों पर नीतीश कुमार जोर देकर कह चूके हैं कि उनके जिंदगी का एक मात्र लक्ष्य बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना है। विपक्षी एकता की कवायद करने वाले नीतीश को लेकर जब जनता से सवाल संयोजक को लेकर पूछा गया तो हैरान कर देने वाले जवाब मिले।
नीतीश से आगे निकले राहुल- सर्वे
एबीपी और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, 'इंडिया' का संयोजक कौन होगा? इस सवाल को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जनता से जाकर पूछा गया तो उन्होंने भारी संख्या में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिया। सर्वे के वक्त संयोजक के लिए राहुल गांधी, केजरीवाल, नीतीश कुमार, शरद पवार और ममता बनर्जी जैसे दिग्गजों का नाम भी था। लेकिन अधिकांश लोगों की पहली पंसद राहुल गांधी ही निकले। 'इंडिया' का संयोजक के लिए राहुल गांधी को 31 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पंसद माना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सर्वे में दूसरे स्थान पर 12 फीसदी वोट के साथ रहे। जबकि दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को 10 फीसदी और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को 8 फीसदी लोगों ने पंसद किया। जबकि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को सबसे कम वोट मिले। सर्वे के मुताबिक, 6 फीसदी लोगों ने माना कि 'इंडिया' के संयोजक के लिए शरद पवार बेस्ट होंगे। साथ ही 33 फीसदी लोग वो भी हैं जिन्होंने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी या उन्हें इसे लेकर कुछ पता नहीं है।
सवाल- 'इंडिया' का कौन होना चाहिए संयोजक, जो बीजेपी से लड़ने में सक्षम हो?
- राहुल गांधी-31%
- नीतीश कुमार-12%
- अरविंद केजरीवाल -10%
- ममता बनर्जी-8%
- शरद पवार-6%
- पता नहीं -33%
अगली बैठक में संयोजक का नाम तय!
विपक्ष को एकजुट करने में अब तक नीतीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई है। इन्हीं के अगुवाई में जून महीने में पटना स्थित सीएम आवास पर विपक्षी एकता की मीटिंग हुई थी। जिसमें देश की 15 प्रमुख पार्टियों ने शिरकत की थी। जिसके बाद दूसरे दौर की 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बैठक हुई थी। इस बैठक में ये तय हुआ था कि जल्द ही तीसरी मीटिंग में ये तय कर लिया जाएगा कि आखिर 'इंडिया' गठबंधन का संयोजक कौन होगा। संयोजक के नाम के एलान से पहले सर्वे का आना विपक्ष के लिए एक सही मार्ग साबित हो सकता है।
Created On :   24 July 2023 12:24 PM IST