भारत ने ब्रिटेन से चरमपंथी तत्वों पर लगाम लगाने को कहा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने ब्रिटेन से भारतीय राजनयिकों को धमकी देने वाले चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके यूके समकक्ष टिम बैरो के बीच बातचीत के दौरान उठाया गया। सूत्रों ने बताया कि भारत ने यूके मे खालिस्तानी समर्थक समूहों द्वारा भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले पोस्टरों का मुद्दा डोभाल और बैरो के बीच हुई बैठक के दौरान उठाया। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान भारत और ब्रिटेन दोनों आतंकवाद और आतंकी वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।
सूत्रों ने आगे बताया कि बैठक के दौरान भारत और ब्रिटेन उभरती प्रौद्योगिकियों में परस्पर सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए। गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर हिंसा की वकालत करने वालों को जगह नहीं दी जानी चाहिए। कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में तैनात भारतीय राजनयिकों को धमकी देने वाले ऐसे पोस्टर 8 जुलाई को खालिस्तानी तत्वों द्वारा आयोजित होने वाली "रैली" से पहले सामने आए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले को संबंधित देशों के सामने उठाया है, वहीं बागची ने गुरुवार को कहा था कि भारत ने अपने राजनयिकों को जारी की गई धमकियों का मुद्दा ब्रिटेन के सामने उठाया है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2023 10:01 PM IST