लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर शुक्रवार को डाले जायेंगे वोट, मतदान की तैयारियां पूरी
- 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी
- लोक सभा चुनाव का दूसरे चरण की वोटिंग कल
- केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13सीटों पर वोटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए कल शुक्रवार 26 अप्रैल को वोट डालें जाएंगे।दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। 88 सीटों पर कुल 1206 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस चरण में केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ- आठ , मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच,छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर, मणिपुर तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट पर वोटिंग होना है। लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में संपन्न होंगे।चुनावी नतीजें चार जून को आएंगे।
इलेक्शन कमीशन ने मतदान कराने के लिए वोटिंग मशीनें पहुंचाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली है। । तेज गर्मी को देखते हुये मतदान केन्द्रों पर पेयजल और छाया की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरु होगी जो शाम छह बजे तक चलेगी। आयोग ने दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिये घर से मतदान करने की सुविधा भी की है।निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस चरण के लिये 89 सामान्य पर्यवेक्षक, 53 पुलिस पर्यवेक्षक और 109 व्यय पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं।
आपको बता दें 19 अप्रैल को पहले चरण में 66 प्रतिशत मतदान हुआ जो 2019 के औसत मतदान की तुलना में तीन प्रतिशत कम रहा। चुनाव आयोग की कोशिश है कि दूसरे चरण में अधिक से अधिक मतदान हो। इसके लिए सोशल मीडिया और प्रचार के अन्य माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरुक किया गया। दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर भी चुनाव होना था, लेकिन बसपा के उम्मीदवार के निधन के कारण अब इस सीट पर चुनाव सात मई को तीसरे चरण में कराया जायेगा।
दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
केरल की कासरगोड, कन्नूर ,वाटकरा ,वायनाड ,कोझिकोड, मलप्पुरम ,पोन्नानी ,पलक्कड़ ,अलाथुर ,त्रिशूर, चलाकुडी ,एर्नाकुलम ,इडुक्की ,कोट्टायम, मावेलिककारा अलाप्पुझा ,पथानामथिट्टा ,कोल्लम ,अट्टिंगल और तिरुवनंतपुरम
कर्नाटक की उडुपि, चिकमंगलूर, हासन ,दक्षिण कन्नड़ ,चित्रदुर्ग ,तुमकुर ,मंड्या, मैसूर ,चामराजनगर ,बेंगलुरु ग्रामीण , बेंगलुरु उत्तर ,बेंगलुरु सेंट्रल ,बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर और कोलार
महाराष्ट्र की बुलढाना, अकोला,अमरावती वर्धा ,यवतमाल-वाशिम ,नांदेड़ परभनी और हिंगोली
राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर ,पाली ,जोधपुर ,बाड़मेर ,जालौर ,उदयपुर ,बांसवाड़ा चित्तौड़गढ़ ,कोटा झालावाड़-बारां ,राजसमंद और भीलवाड़ा
उत्तर प्रदेश की अमरोहा ,मेरठ ,बागपत ,गाज़ियाबाद ,गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ मथुरा ,बुलन्दशहर
मध्य प्रदेश की दमोह ,खजुराहो ,सतना ,रीवा ,बैतुल और होशंगाबाद
असम की सिलचर, मंगलदोई , नवगोंग और कलियाबोर
बिहार की किशनगंज ,कटिहार ,पूर्णिया, भागलपुर और बांका
छत्तीसगढ़ की राजनंदगांव ,महासमुंद और कांकेर
पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग ,रायगंज और बेलूरघाट
जम्मू और कश्मीर की जम्मू
मणिपुर की बाहरी मणिपुर
त्रिपुरा की त्रिपुरा पूर्व
Created On :   25 April 2024 7:47 PM IST