उपचुनाव मतगणना लाइव 2024: अमरवाड़ा में भाजपा के कमलेश शाह 3252 वोटों से जीते

अमरवाड़ा में भाजपा के कमलेश शाह 3252 वोटों से जीते
  • 332 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिये लगाई जाएंगी 17 टेबल्स
  • मतगणना स्थल पर रहेगी त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
  • ईवीएम मतों के लिए 17 एवं पोस्टल बैलेटस् की मतगणना के लिये 4 टेबलें लगी

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के कमलेश शाह ने कांग्रेस कैंडिडेट धीरन शाह को 3252 मतों से हराया। बीजेपी कांग्रेस के बीच मुकाबला दिलचस्प रहा। आपको बता दें मतों की गणना सुबह आठ बजे से शुरु हुई थी। मतगणना शासकीय पीजी कॉलेज भवन, छिंदवाड़ा में दो हॉल में हुई। मतगणना 20 राउंडस् में सम्पन्न हुए। पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई, उसके बाद ईवीएम मतों की मतगणना हुई। पोस्टल बैलेट के लिए चार और ईवीएम मतों की गणना के लिए 17 टेबलें लगाई गई। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 332 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा वोट डाले गए। मतगणना शुरू होने के एक घंटे बाद रुझान आना शुरू हो गए थे। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था।

त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना के सभी इंतजाम पूरे हो चुके हैं। रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गये हैं।मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर पर प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रेण्डमाईजेशन हुआ है।

मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा। किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं हैI केवल आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर जो ईटीपीबीएमएस/इनकोर से जुडे हैं, वे केवल ईटीपीबीएमएस/इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी हेतु मोबाइल ले जा सकेंगे।

मतगणना शुरू होने के एक घंटे बाद रुझान आना शुरू हो जाएंगे। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था। उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच है। 2023 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा से कांग्रेस के टिकट पर कमलेश शाह जीते थे। लोकसभा चुनाव से पहले शाह ने कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। उनके दल बदल से ये सीट खाली हुई थी। जिसके चलते यहां उपचुनाव हो रहा है।

Live Updates

  • 13 July 2024 12:32 PM IST

    13 वें राउंड में कांग्रेस को 3304, बीजेपी को 5891 वोट मिले

    13 वें राउंड के बाद कांग्रेस के धीरन शाह बीजेपी के कमलेश शाह से 5211 वोटों से आगे चल रहे है। इस राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार को 3304 जबकि बीजेपी कैंडिडेट को 5891 वोट मिले। बीजेपी को अभी तक कुल वोट 48227 जबकि कांग्रेस को 53355 मत प्राप्त हुए है।

  • 13 July 2024 12:15 PM IST

    बीजेपी के कमलेश शाह 7709 वोटों से पीछे

    12 वें राउंड के बाद कांग्रेस कैंडिडेट 7709 वोटों से आगे। 12 वें राउंड में बीजेपी के कमलेश शाह को 3054 वोट मिलें।वहीं कांग्रेस के धीरन शाह सुखराम दाल इनवाती को 4004 वोट मिलें। अभी तक बीजेपी प्रत्याशी को 42336 और कांग्रेस उम्मीदवार को 50051 वोट मिल चुके है। मतगणना जारी है। 

  • 13 July 2024 12:06 PM IST

    11 वें राउंड के बाद कांग्रेस कैंडिडेट 6759 वोटों से आगे

    11 वें राउंड के बाद कांग्रेस कैंडिडेट 6759 वोटों से आगे। 11 वें राउंड में बीजेपी के कमलेश शाह को 3803 वोट मिलें। वहीं कांग्रेस के धीरन शाह सुखराम दाल इनवाती को 4928 वोट मिलें। अभी तक बीजेपी प्रत्याशी को 39282 और कांग्रेस उम्मीदवार को 46047 वोट मिल चुके है। मतगणना जारी है। 

  • 13 July 2024 12:03 PM IST

    10 वें राउंड के बाद कांग्रेस कैंडिडेट 5634 वोटों से आगे

    10 वें राउंड के बाद कांग्रेस कैंडिडेट 5634 वोटों से आगे। 10 वें राउंड में बीजेपी के कमलेश शाह को 3384 वोट मिलें। वहीं कांग्रेस के धीरन शाह सुखराम दाल इनवाती को 5257 वोट मिलें। अभी तक बीजेपी प्रत्याशी को 35479 और कांग्रेस उम्मीदवार को 41119 वोट मिल चुके है। मतगणना जारी है। 

  • 13 July 2024 11:58 AM IST

    9 वें राउंड के बाद कांग्रेस कैंडिडेट 3761 वोटों से आगे

    9 वें राउंड के बाद कांग्रेस कैंडिडेट 3761 वोटों से आगे। काउंटिंग के इस राउंड में बीजेपी के कमलेश शाह को 3291 वोट मिलें। वहीं कांग्रेस के धीरन शाह सुखराम दाल इनवाती को 4138 वोट मिलें। अभी तक बीजेपी प्रत्याशी को 32095 और कांग्रेस उम्मीदवार को 35862 वोट मिल चुके है। मतगणना जारी है। 

  • 13 July 2024 11:41 AM IST

    8 वां राउंड में मिले मत

    8 वां राउंड में मिले मत

    बीजेपी के कमलेश शाह को 5772

    कांग्रेस के धीरन सुखराम इनवाती को 4145

    8 वें राउंड में कांग्रेस कैंडिडेट की लीड़ घटी, बीजेपी के कमलेश शाह 2914 वोटों से पीछे 

  • 13 July 2024 11:15 AM IST

    राउंड बार प्राप्त वोट

     पहला राउंड

    बीजेपी के कमलेश शाह को 4496

    कांग्रेस के धीरेन शाह को 2589

    दूसरा राउंड

    बीजेपी के कमलेश शाह को 4230

    कांग्रेस के धीरेन शाह को 3198

    तीसरा राउंड

    बीजेपी के कमलेश शाह को 4936

    कांग्रेस के धीरेन शाह को 2854


    चौथा राउंड

    बीजेपी के कमलेश शाह को 1880

    कांग्रेस के धीरेन शाह को 4677

    पांचवां राउंड

    बीजेपी के कमलेश शाह को 2882

    कांग्रेस के धीरेन शाह को 6030

    छठवां राउंड

    बीजेपी के कमलेश शाह को 2035

    कांग्रेस के धीरेन शाह को 5165

    सातवें राउंड

    बीजेपी के कमलेश शाह को 2573

    कांग्रेस के धीरेन शाह को 3066

  • 13 July 2024 11:03 AM IST

    6 वें राउंड के बाद कांग्रेस के धीरन शाह 4048 वोटों से आगे

    6 वें राउंड के बाद कांग्रेस के धीरन शाह 4048 वोटों आगे चल रहे है। उन्हें अब तक कुल 24555 वोट मिले है, जबकि बीजेपी के कमलेश शाह को 20507 वोट मिले है। गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के देवीराम तीसरे नंबर पर है। उन्हें अभी तक कुल 10834 वोट प्राप्त हुए है। 

  • 13 July 2024 10:48 AM IST

    बीजेपी आगे, कांग्रेस दूसरे गोंगपा तीसरे नंबर पर

    बीजेपी के कमलेश शाह को पहले राउंड में 4496 और कांग्रेस के धीरन को 2589 वोट मिले। दूसरे राउंड में कमलेश को 4280 और धीरन को 3198 वोट मिले। दोनों राउंड में गोंगेपा कैंडिडेट देवरावेन भलावी तीसरे नंबर पर रहे। तीसरे राउंड तक 30247 वोटों की गिनती की गई। बीजेपी के कमलेश शाह को 13662, कांग्रेस के धीरन को 8641 और गोंगपा के देवरावेन को 5532 वोट मिले। कांग्रेस के धीरन शाह को 19348 और बीजेपी के कमलेश शाह को 18424 वोट मिले।

  • 13 July 2024 10:45 AM IST

    छिंदी में बीजेपी आगे, लेकिन लोकसभा चुनाव से कम अंतर

    अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कमलेश शाह ने छिंदी क्षेत्र से 1761 वोट से आगे रहे। हालांकि लोकसभा चुनाव में छिंदी क्षेत्र से बीजेपी 2600 वोट से आगे रही थी। इस बार इस क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह और आंचलकुंड दरबार की वजह से कांग्रेस को कम नुकसान हुआ है।

Created On :   13 July 2024 7:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story