बड़ा बयान: '2029 में विपक्ष को बोलने का भी मौका नहीं मिलेगा...', रामदास अठावले ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
- 2029 के चुनाव बड़ा बयान रामदास अठावले का बड़ा बयान
- रामदास अठावले ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
- तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रहा एनडीए गठबंधन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आए चार दिन बीत चुके हैं। बीजेपी इस बार बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं, एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, इस बार बीजेपी 272 के जादू आंकड़े पार करने में 32 सीटें पीछे रह गई। हालांकि, एनडीए कुल 292 सीटें लाकर बीजेपी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है।
कांग्रेस पर कसा तंज
इस बीच बीजेपी और एनडीए को कम सीटें मिलने पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी तैयार हैं या नहीं ये हमें मालूम नहीं है क्योंकि राहुल गांधी ने एक बार अध्यक्ष पद भी छोड़ा था। जब 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ दिया था। इन लोगों(कांग्रेस) ने जानबूझकर समाज में फूट डालने का काम किया।"
विपक्ष को बोलने का भी मौका नहीं मिलेगा- रामदास अठावले
रामदास अठावले ने कहा, "2029 के चुनाव में हमारा प्रदर्शन इतना अच्छा होगा कि विपक्ष को बोलने का भी मौका नहीं मिलेगा। राहुल गांधी का नाम तो तय हुआ है लेकिन ये पद स्वीकारना है या नहीं ये उनके ऊपर है।"
Created On :   8 Jun 2024 10:56 PM IST