लोकसभा चुनाव 2024: 'हिम्मत है तो राहुल की तरह दक्षिण से भी चुनाव लड़े प्रधानमंत्री', पवन खेड़ा ने पीएम मोदी को दी चुनौती
- पवन खेड़ा ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
- राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी पर पलटवार
- प्रधानमंत्री को दक्षिण से चुनाव लड़ने की दी चुनौती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं के बीच आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इस बीच कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने बीजेपी पर हमला बोला है। इस दौरान कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के मजाक पर जवाब दिया। पवन खेड़ा ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी दक्षिण और उत्तर से चुनाव लड़ने की हिम्मत रखते हैं। वैसे प्रधानमंत्री दक्षिण से चुनाव लड़ने पर क्यों झिझक रहे हैं? खेड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी तो देश के प्रधानमंत्री है। आखिर वह दक्षिण से चुनाव लड़ने हिम्मत क्यों नहीं दिखा रहे है? पवन खेड़ा ने कहा, ' हम पीएम मोदी से कह रहे हैं कि डरिए मत, दक्षिण से लड़िए। जैसे राहुल गांधी में दक्षिण और उत्तर से लड़ने की हिम्मत है।'
भाजपा ने 10 सालों में दी झूठ की गारंटी
इसके अलावा पवन खेड़ा ने देश के लोकसभा चुनाव के रोचक दौर में प्रवेश करने की बात कही। खेड़ा ने कहा कि देश में आज महंगाई, बेरोजगारी, महिला अत्याचार और किसानों की हालात जैसे मुद्दों पर पीएम मोदी और भाजपा बात करने से भी कतराते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ' चुनाव में जब बात असली मुद्दों को उठाने की आती है तब भाजपा के नेता नए तरह के विवाद खड़े करने में लग जाते हैं। भाजपा चुनाव में हिंदू-मुसलमान और मंगलसूत्र जैसे मुद्दे उठाती है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में इस तरह के शब्दों का प्रयोग ही नहीं किया गया है। खेड़ा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 10 साल में झूठ की गारंटी ही दी है। ऐसे में अब भाजपा के नेता जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।'
भाजपा के पास मुद्दे नहीं
पवन खेड़ा ने कहा कि देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही हैं। उन्होंने कहा, 'भाजपा ने पिछले 10 सालों में इन दोनों क्षेत्रों में क्या काम किया। वह इस पर चर्चा क्यों नहीं कर रही है। क्या मंगलसूत्र , मटन, मछली, मुसलमान और पाकिस्तान कोई मुद्दे हैं।' खेड़ा ने कहा कि देश में चुनाव के नतीजों को लेकर जो रुझान सामने आ रहे हैं उसमें भाजपा की हालात खराब है। इस वजह से वह विरासत कर और इस प्रकार की बाते कर रही हैं।
Created On :   4 May 2024 10:27 PM IST