ईडी के समन पर बवाल: केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कैसे चलेगी दिल्ली में 'आप' की सरकार, पार्टी नेताओं ने बताया 'प्लान 2.0'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजीरवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का समन मिला है। 2 नवंबर को कथित शराब घोटाले मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। इधर, 'आप' ने आशंका जाहिर की है कि मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद अब सीएम केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। ऐसे में सवाल यह उठाने लगा है कि अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो दिल्ली सरकार की बागडोर कौन संभालेगा? जिसका जवाब पार्टी प्रवक्ता और केजरीवाल की टीम में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिया है। उन्होंने साफ कर दिया कि अगर ऐसा कुछ हुआ तो सरकार जेल से ही चलेगी।
केजरीवाल को समन मिलने के बाद 'आप' नेता बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर नजर आ रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी को जड़ से खत्म करने की कोशिश की जा रही है। 'आप' नेताओं की ओर से केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी आशंका जाहिर की जा रही है। इस बीच 'आप' प्रवक्ता ने कहा कि सरकार जेल से भी दिल्ली की जनता के लिए काम करती रहेगी।
मंगलवार को भारद्वाज ने मीडिया से कहा कि बीजेपी मानती है कि 'आप' नेताओं को जेल भेजने से दिल्ली में 'आप' की सरकार नहीं चलेगी। उन्हें लगता है 'आप' पार्टी नहीं चलेगी। भारद्वाज ने आगे कहा, ' मैं साफ कर देना चाहता हूं कि अगर सबको जेल भेज दिया जाता है तो पार्टी और सरकार जेल से चलेगी। हम वे लोग हैं जिन्होंने रामलीला मैदान से संघर्ष की शुरुआत की है। हम फिर संघर्ष करेंगे। सड़कों और जेल से करेंगे। लेकिन, हम दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य देने नहीं छोड़ेंगे।
गिरफ्तारी की आशंका बरकरार
इधर, मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 'आप' नेता आतिशी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आशंका जाहिर की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा कि 2 नवबंर को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी को ईडी का समन मिला है। खबर मिल रही है कि 2 नवंबर को उन्होंने भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आम आदमी पार्टी को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए, बीजेपी लगातार एक के बाद एक झूठे मुकदमे चलाकर आप नेताओं को फंसाना चाह रही है।' आतिशी ने आगे कहा कि 2 नवंबर को केजरीवाल को इसलिए नहीं गिरफ्तार किया जाएगा कि उन्होंने कोई गुनाह किया है। बल्कि, इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि पीएम मोदी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है।
Created On :   31 Oct 2023 7:30 PM IST