प्रज्वल रेवन्ना का अश्लील वीडियो: कैसे लीक हुआ वीडियो, ड्राइवर से लेकर बीजेपी नेता के बीच क्या है कनेक्शन, कांग्रेस नेताओं से क्यों जुड़ रहे हैं तार?
- वीडियो लीक होने के पीछे पूर्व ड्राइवर का हाथ
- प्रज्वल रेवन्ना के ड्राइवर ने बीजेपी नेता से किया था संपर्क
- रेवन्ना और ड्राइवर के बीच थी पुरानी दुश्मनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री के पोते और जनता दल (सेक्युलर) से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो आखिर कैसे लीक हुए? रेवन्ना परिवार के पूर्व ड्राइवर रह चुके कार्तिक ने इस सवाल के सच को उजागर किया है। कार्तिक ने कहा कि उसने खुद प्रज्वल से जुड़े अश्लील वीडियो बीजेपी नेता देवराज गौड़ा को सोंपे थे। कार्तिक ने बताया, 'मैंने ये वीडियो उस बीजेपी नेता को दिए, जिसने महिलाओं को न्याय देने का वादा किया था।' कार्तिक ने दावा किया कि रेवन्ना परिवार ने उसे काफी परेशान किया और उसकी जमीन का कुछ हिस्सा जबरदस्ती अपने नाम करवा लिया। इन वजहों से तंग आकर उसने बीजेपी नेता गौड़ा से संपर्क किया।
कार्तिक ने वीडियो में दिया स्पष्टीकरण
कार्तिक ने एक वीडियो के जरिए कहा, 'मुझे नहीं पता था कि गौड़ा ने पेन ड्राइव बांटी या फिर बीजेपी के लोंगों ने ऐसा किया। मैंने तो गौड़ा के अलावा किसी और को पेन ड्राइव नहीं दी। अब वे आरोप लगा रहे हैं कि मैंने ही इसे कांग्रेस नेताओं को दिया।' उन्होंने आगे बताया कि अगर मुझे इस पेन ड्राइव को कांग्रेस नेताओं को ही देना होता तो मैं न्याय के लिए उनके पास ही क्यों आता।
एसआईटी के सामने जल्द पेश होंगे कार्तिक
कार्तिक ने कहा कि वे सोमवार को एसआईटी के सामने पेश होने वाले हैं। इस दौरान वे एसआईटी को दस्तावेज सौपेंगे। कार्तिक ने अपनी तरफ से यह सफाई तब दी है जब बीजेपी नेता गौड़ा ने सोमवार को कहा कि उसने (कार्तिक) कांग्रेस नेताओं को वीडियो शेयर किए। कार्तिक ने जोर देकर कहा कि उन्होंने वीडियो बीजेपी नेता के अलावा किसी और से साझा नहीं की है।
गौड़ा ने 2019 में की थी रेवन्ना की शिकायत
बता दें कि, देवराज गौड़ा साल 2019 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर लड़े थे, लेकिन हार गए थे। उन्होंने तब स्टेट लीडरशिप को रेवन्ना के खिलाफ इन आरोपों को लेकर चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि हासन के लिए एनडीए प्रत्याशी के रूप में प्रज्वल रेवन्ना के नाम के ऐलान होना काफी चिंता का विषय है। कुछ महीने पहले वह (प्रज्वल रेवन्ना) महिलाओं का यौन शोषण कर रहे थे। गौड़ा ने पत्र लिखकर राज्य पार्टी प्रमुख बीवाई विजेंद्र से इसकी शिकायत की थी।
Created On :   30 April 2024 5:31 PM IST