कोलकाता रेप-मर्डर केस: 'आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की?' ममता बनर्जी के बयान पर भड़के हिमंता बिस्वा सरमा
- कोलकाता रेप-मर्डर केस में घिरी ममता सरकार
- मोदी सरकार पर दिये बयान पर आईं असम सीएम के निशाने पर
- मणिपुर सीएम ने की सार्वजनिक माफी मांगने की मांग
डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। कोलकाता मर्डर-रेप मामले में टीएमसी सुप्रीमों पं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच ममता ने बुधवार को अपनी पार्टी की स्टूडेंट विंग की स्थापना दिवस के मौके पर एक ऐसा बयान दिया जिससे वह असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के निशाने पर आ गई।
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि वह पं. बंगाल में आग लगाना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे। हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे।'
अब ममता के इस बयान पर सियासत गरमा गई है। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की? हमें लाल आंखें मत दिखाइए। आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए। आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता।'
असम सीएम के अलावा मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने भी सीएम ममता पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'दीदी की हिम्मत कैसे हुई पूर्वोत्तर को धमकाने की? मैं इस तरह की गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। उन्हें पूर्वोत्तर और देश के बाकी हिस्सों से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए।' उन्होंने आगे लिखा, बंगाल सीएम को तुरंत विभाजनकारी राजनीति के ज़रिए हिंसा और नफ़रत भड़काना बंद करना चाहिए। किसी राजनेता के लिए सार्वजनिक मंच पर हिंसा की धमकियां देना बेहद अनुचित है।
क्या था ममता का पूरा बयान?
सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, 'कुछ लोगों को लगता है कि यह बांग्लादेश है। मुझे बांग्लादेश से प्यार है, क्योंकि वे हमारी तरह बात करते हैं और हमारी संस्कृति भी एक जैसी है। लेकिन, याद रखिए कि बांग्लादेश अलग देश है और भारत अलग देश। मोदी बाबू कोलकाता के रेप-मर्डर केस में अपनी पार्टी का इस्तेमाल करके बंगाल में आग लगवा रहे हैं। अगर आपने बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे। हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे।'
Created On :   28 Aug 2024 10:32 PM IST