एनआरसी पर टी राजा का बड़ा बयान: दस करोड़ रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के बंगाल छोड़ने पर कम हो जाएगी भुखमरी, सीएए का विरोध करने वाले नासमझ

दस करोड़ रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के बंगाल छोड़ने पर कम हो जाएगी भुखमरी, सीएए का विरोध करने वाले नासमझ
  • महाकाल की नगरी उज्जैन में बोले बीजेपी विधायक टी राजा
  • सीसीए का विरोध करने वाले बताया नासमझ
  • एनआरसी से कम होगी भुखमरी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए अब पूरे देश में लागू हो गया है। विपक्षी दल जहां इसका लगातार विरोध कर रहे हैं वहीं बीजेपी सरकार इसे देश हित में लिया फैसला बता रही है। इस बीच हैदराबाद से बीजेपी के विधायक टी. राजा ने सीसीए पर सवाल उठाने वाले विपक्षी दलों पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि जल्द ही देश में एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन) भी लागू होगा।

उन्होंने कहा, 'सीएए (सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट) पर सवाल उठाने वाले नासमझ लोग हैं। यह नागरिकता देने का कानून है, छीनने का नहीं। अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि इससे भुखमरी बढ़ जाएगी। मैं कहना चाहूंगा कि एनआरसी जब लागू होगा तो 10 करोड़ रोहिंग्या - बांग्लादेशी बंगाल छोड़कर जाएंगे, इससे भुखमरी कम हो जाएगी।' उन्होंने आगे कहा, 'असदुद्दीन ओवैसी, ममता बनर्जी, केजरीवाल और दूसरे कई लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं। इन्हें सताए हुए शरणार्थियों की फिक्र नहीं है।'

बीजेपी विधायक ने काशी और मथुरा विवाद पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'अभी राम मंदिर बना है। अब काशी और मथुरा भी लेंगे। पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) भी हमारा है। इसे भी लेंगे। अगर पाकिस्तान ने दखल दिया तो जिस तरह लाहौर में घुस के मारा था, उसी तरह भारत का झंडा पाकिस्तान में लहराएगा।'

राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

इस दौरान कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर बीजेपी विधायक ने कहा, 'कांग्रेस में सीनियर लीडर्स को रिस्पेक्ट नहीं मिल रही। उनको राहुल गांधी ऐसा नेता मिला है, जिसके मुंह खोलने से फायदा बीजेपी को मिलता है। राहुल गांधी पर बड़ी-बड़ी रील्स बनती हैं। वे जान गए हैं कि कांग्रेस की नैया में बैठेंगे तो डूबेंगे।' बता दें कि टी राजा मध्यप्रदेश के उज्जैन एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन किए।

Created On :   16 March 2024 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story