सीएम केजरीवाल गिरफ्तार अपडेट: पीएमएलए कोर्ट का बड़ा फैसला, सीएम केजरीवाल को ईडी की 6 दिन की रिमांड पर भेजा

पीएमएलए कोर्ट का बड़ा फैसला, सीएम केजरीवाल को ईडी की 6 दिन की रिमांड पर भेजा
  • शराब नीति मामले में पीएमलएलए कोर्ट में तीन घंटे चली सुनवाई
  • कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया था फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में पीएमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक यानी 6 दिन की ईडी की रिमांड पर भेज दिया। बता दें आज हुई तीन घंटे की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया था। दिल्ली सीएम को शुक्रवार दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी।

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी की तरफ से दलील पेश करते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में घूस के 45 करोड़ रूपये का इस्तेमाल किया था जिसे हवाला के जरिए भेजा गया था। इसके अलावा ईडी ने सरकारी गवाह और अन्य आरोपियों के बयान के आधार पर केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले का सरगना बताया। एसवी राजू के बाद अरविंद केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में दलील पेश कर रहे हैं। वहीं सिंघवी ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी पर सवाल उठाया। बता दें कि आप सुप्रीमो को गुरुवार की रात सीएम आवास से ई़डी ने गिरफ्तार किया था। उनकी रात ED के लॉकअप में कटी थी।

Live Updates

  • 22 March 2024 4:08 PM IST

    पद से हटाने के लिए हाई कोर्ट में सीएम केजरीवाल के खिलाफ याचिका

    दिल्ली हाई कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई है। अधिवक्ता शशि रंजन कुमार सिंह के माध्य से उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर केजरीवाल को दिल्ली के सीएम पद से हटाने की मांग की गई है।

  • 22 March 2024 3:55 PM IST

    'गिरफ्तारी पर विपक्ष की प्रतिक्रिया बिल्कुल भ्रामक और विडंबनापूर्ण है'

    केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की इस गिरफ्तारी पर विपक्ष की प्रतिक्रिया बिल्कुल भ्रामक और विडंबनापूर्ण है। जिस व्यक्ति को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नोटिस दिया गया था, उसने इसे नजरअंदाज करने का विकल्प चुना... और अब इस तरह से व्यवहार करना मानो किसी प्रकार के सदमे और आश्चर्य की बात है... अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस और INDI गठबंधन को यह समझना चाहिए कि कानून और कानून का उल्लंघन करने के परिणाम सिर्फ इसलिए नहीं रुक सकते क्योंकि आप एक राजनेता हैं..."

  • 22 March 2024 3:44 PM IST

    गिरफ्तार करने की जरूरत क्यों पड़ी? - अभिषेक मनु सिंघवी

    केजरीवाल की तरफ से कोर्ट में दलील देते हुए उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि किसी को दोषी मानने के कारण और ईडी के पास मौजूद सामग्री के बीच एक संबंध होना चाहिए। उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाया। सिंघवी ने सवाल किया कि जब ईडी के पास सबकुछ है तो गिर्फतारी की जरूरत क्यों पड़ी?

  • 22 March 2024 3:31 PM IST

    'अपने कर्मों पर ठीकरा फोड़ें' - मनोज तिवारी

    भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल खुद हाईकोर्ट गए थे लेकिन हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया... क्या संजय सिंह, मनीष सिसोदिया को बेल देने वाली भाजपा है? कोर्ट बेल देती है और कोर्ट बेल नहीं दे रही है इसलिए वे भाजपा के सिर पर ठीकरा न फोड़ें, अपने कर्मों पर ठीकरा फोड़ें..."

  • 22 March 2024 3:30 PM IST

    'जस करनी तस भरनी' - विष्णु देव साय

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "जस करनी तस भरनी, जैसा उन्होंने किया है वैसा उन्हें भरना ही पड़ेगा।"

  • 22 March 2024 3:28 PM IST

    केजरीवाल के वकील ने शुरू की बहस

    ईडी की दलील पूरी होने के बाद अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस शुरू की है। सिंघवी ने कहा कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई है, अभी गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी।

  • 22 March 2024 3:17 PM IST

    'व्लादिमीर पुतिन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं... ये तानाशाही है' - भगवंत मान

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "...देश में सबसे ज्यादा हेट स्पीच भाजपा देती है...उन्होंने AAP के मोहल्ला क्लीनिकों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का फंड रोक दिया...वे चाहते हैं कि कोई भी विपक्षी नेता आगामी चुनावों के लिए प्रचार ना कर पाए...वे व्लादिमीर पुतिन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। ये तानाशाही है..."

  • 22 March 2024 3:15 PM IST

    'हवाला के जरिए 45 करोड़ रुपये गोवा ट्रांस्फर हुए'

    सुनवाई के दौरान ईडी ने केजरीवाल को लेकर कई दावे कर रहा है। एजेंसी की तरफ से कोर्ट को दी गई जानकारी के मुताबिक, हवाला के जरिए गोवा चुनाव के समय 45 करोड़ रुपये ट्रांस्फर किए गए थे। एजेंसी ने कोर्ट को दो लोगों के चैट के हवाले से यह जानकारी दी है। ईडी ने कहा कि दो अलग-अलग लोगों को बड़ी धनराशि दी गई है। एजेंसी ने दोनों की सीडीआर डिटेल हासिल की है और फोन रिकॉर्ड होने की भी बात कही है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि चार रूट के जरिए पैसों को गोवा ट्रांस्फर किया गया था।

  • 22 March 2024 3:00 PM IST

    गोवा चुनाव में आप को मिले 45 करोड़

    राउज एवेन्यू कोर्ट में एसवी राजू ने कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने साउथ ग्रुप के जरिए मिले 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया था। ईडी ने इस सब में मनीष सिसोदिया की भी अहम भूमिका बताई। ईडी ने कोर्ट को बताया कि मनीष सिसोदिया ने विजय नायर को घर बुलाकर शराब नीति के दस्तावेज दिए। साउथ ग्रुप में मिडिल मैन की भूमिका निभाने वाल विजय नायर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और के कविता के लिए काम कर रहा था।

  • 22 March 2024 2:53 PM IST

    'केजरीवाल की गिरफ्तारी सिर्फ धमकी देने के लिए है' - कर्नाटक सीएम

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कर्नाटक के सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, "केजरीवाल की गिरफ्तारी सिर्फ धमकी देने के लिए है। उसे गिरफ्तार करने के लिए कोई सबूत नहीं था। मुझे नहीं पता कि उन्होंने उसे क्यों गिरफ्तार किया है। यह अलोकतांत्रिक है और इससे पता चलता है कि यह एक तानाशाही सरकार है।”

Created On :   22 March 2024 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story