कांग्रेस पर हमला: 'जेब में लाल किताब लेकर घूमते हैं...' ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंबेडकर मुद्दे को लेकर राहुल गांधी को घेरा

जेब में लाल किताब लेकर घूमते हैं... ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंबेडकर मुद्दे को लेकर राहुल गांधी को घेरा
  • सिंधिया ने अंबेडकर मुद्दे को लेकर राहुल गांधी को घेरा
  • 'जेब में लाल किताब लेकर घूमते हैं...'- सिंधिया
  • कांग्रेस की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान सिंधिया के निशाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी रहे। उन्होंने राहुल गांधी के लाल किताब को लेकर घूमने पर भी तंज कसा है।

पुणे में जनसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- ये जेब में लाल किताब लेकर घूमते हैं और बाबासाहेब अम्बेडकर की बात करते हैं। मैं कांग्रेसियों से पूछना चाहता हूं कि 1952 में ये कहा थे? जब वे (बाबासाहेब अम्बेडकर) लोकसभा चुनाव लड़े और नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार कर कांग्रेस का अन्य प्रत्याशी उनके खिलाफ खड़ा कर दिया था, जिससे अंबेडकर जी चुनाव हार गए थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने उनकी(बाबासाहेब अम्बेडकर) अंतिम विदाई कराने से इंकार कर दिया था। क्यों अंबेडकर साहब को भारत रत्न इतने सालों से नहीं दिया गया है?

कांग्रेस की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

राहुल गांधी या फिर कांग्रेस की ओर से अभी तक ज्योतिरादित्य सिंधिया के बायन पर किसी भी तरह प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सिंधिया का निशाना सीधे तौर पर राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर था।

Created On :   16 Jan 2025 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story