किसान आंदोलन 2.0: किसान नेता राकेश टिकैत का तीखा हमला, केंद्र सरकार को आंदोलन से फायदा मिलने का लगाया आरोप

किसान नेता राकेश टिकैत का तीखा हमला, केंद्र सरकार को आंदोलन से फायदा मिलने का लगाया आरोप
  • शंभू बॉर्डर पर किसानों का जारी है विरोध प्रदर्शन
  • केंद्र सरकार पर किसान नेता राकेश टिकैत का हमला
  • कहा - आंदोलन से सरकार को मिल रहा फायदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में शनिवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े किसान नेता पहुंचे और किसान आंदोलन को लेकर मंथन किया गया। बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत, जोगेंद्र सिंह उगराहा, हरियाणा के किसान नेता जोगिंदर नैन सहित कई किसान नेता शामिल हुए।

केंद्र सरकार पर राकेश टिकैत का हमला

फतेहाबाद किसान महापंचायत में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर जो किसानों का धरना चल रहा है, उससे केंद्र सरकार को फायदा हो रहा है। इससे पंजाब सरकार की छवि खराब हो रही है और सड़कें जाम होने से सिख समाज के कुछ लोग इस धरने से नाराज हैं। इसलिए केंद्र सरकार चाहती है कि यह धरना लंबा चले।

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि इस बार किसान जब दिल्ली की और कूच करेंगे तो दिल्ली को अंदर से घेरने की बजाय केएमपी को घेरा जाएगा, ताकि दिल्ली चारों ओर से जाम हो सके। हरियाणा सरकार उन फसलों पर एमएसपी देने की बात कहती है, जिन फसलों की यहां पैदावार ही नहीं होती।

किसानों को ठगने का लगाया आरोप

उन्होंने आगे कहा कि एमएसपी के नाम पर सरकारों के द्वारा किसानों को ठगा जा रहा है, फिलहाल संयुक्त किसान मोर्चा की पंचायत जगह-जगह होती रहेगी, जब आंदोलन होगा तो किसानों को कॉल कर दी जाएगी। अलग-अलग तरीके से किसान अपना आंदोलन कर रहे हैं। देश में लगभग 700 किसान संगठन है और वह लगे हुए हैं। जब भी दिल्ली में आंदोलन होगा, तो सभी किसान संगठन एक साथ नजर आएंगे और सभी मिलकर आंदोलन करेंगे।

Created On :   5 Jan 2025 2:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story