हरियाणा पॉलिटिक्स: ईद की छुट्टी हटाने पर CM नायब सैनी की आई प्रतिक्रिया, कहा - 'कोई अगर लीव लेना चाहे...'

- ईद पर नायब सिंह सरकार का फैसला
- इस दिन घोषित की गई ईद की छुट्टी
- विपक्ष ने सरकार के फैसला पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में ईद का पाक पर्व और वित्त वर्ष 2024-25 की क्लोजिंग का समय एक ही दिन पर पड़ा रहा है। ऐसे में इस साल ईद 31 मार्च के दिन मनाई जा सकती है। इस बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने ईद की छुट्टी को गैजेटेड हॉलीडे से हटाने की बात पर मुहर लगाई है। सरकार ने इसकी बजाए रेस्ट्रिक्टेड हॉलीडे मानने के फैसले पर उतरी है। इसका मतलब यह कि जिनके लिए यह छुट्टी जरूरी है, केवल उन्हें ही छुट्टी मिलेगी। जबकि अन्य लोग काम करेंगे।
विपक्ष ने सरकार के फैसले का किया विरोध
हालांकि, विपक्ष ने नायब सरकार के फैसले की निंदा की है। कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मुसलमानों का एक ही त्योहार होता है, जो कि पूरे देश में मनाया जाता है. ईद की छुट्टी को गजटेड छुट्टी को वैकल्पिक अवकाश में क्यों बदल दिया गया?
विपक्ष के इन सवालों पर सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मैंने सदन में भी यह बात कही है कि आप इसे मुद्दा न बनाएं। यह पहली बार हुआ है कि वित्त वर्ष का समापन हो रहा है और इससे पहले लगातार तीन छुट्टियां आ गई हैं। कई लेन-देन सरकार के भी होते हैं और प्राइवेट भी होते हैं, जिनका पूरा होना जरूरी है।"
सीएम सैनी ने दिया बयान
सीएम सैनी ने कहा, "शनिवार और रविवार के बाद ईद-उल-फितर का पर्व आ गया है। ईद की सभी को बधाई देता हूं। हालांकि, क्योंकि वित्त वर्ष के समापन के दौरान कई लेन-देन होते हैं, इसलिए ईद की छुट्टी को रेस्ट्रिक्टेड हॉलीडे किया गया है। कोई अगर छुट्टी पर जाना चाहे तो उसके लिए कोई पाबंदी नहीं है।"
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "लगातार पड़ रही छुट्टियों की वजह से यह फैसला लिया गया है। यह त्योहार हमारे पवित्र पर्व होते हैं और हम सब मिलकर मनाते हैं। इसपर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. ये तो सभी बुद्धिजीवी व्यक्ति समझते हैं। हमने यह नहीं कहा है कि छुट्टी नहीं है। हमने बस उसे रेस्ट्रिक्टेड कर दिया है।"
Created On :   28 March 2025 8:50 PM IST