गोवा के मुख्यमंत्री ने झुग्गीवासियों की स्थिति बदलने के लिए मूल्य आधारित शिक्षा पर जोर दिया
सीएम सावंत ने सड़क पर रहने वालों के मुद्दों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए इस खतरे को रोकने के लिए उपाय करने की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने विशेषज्ञों से स्थिति से निपटने के लिए रणनीति बनाने की अपील की।
सीएम ने आगे कहा कि दरअसल होता यह है कि कुछ परिवार मानसिक रूप से बीमार और बूढ़े लोगों को छोड़ देते हैं, जो बाद में सड़कों पर रहने को मजबूर हो जाते हैं। हमें इस तस्वीर को बदलने की जरूरत है और इसके लिए हमारी सरकार ने युवा माइंड्स के लिए मूल्य-आधारित शिक्षा शुरू कर दी है, ताकि हमें 25 साल बाद सड़क पर रहने वाले न दिखें।
सावंत के अनुसार यदि बच्चों को मूल्य आधारित शिक्षा दी जाती है तो भविष्य में वे अपने माता-पिता को नहीं छोड़ेंगे। गोवा सरकार वृद्ध लोगों के लिए वृद्धाश्रमों के माध्यम से और गैर सरकारी संगठनों तथा उनके अभिभावकों का समर्थन करके अनाथों के लिए भी काम कर रही है।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 May 2023 5:16 PM IST