INDIA Alliance Meeting: विपक्षी एकता की महाबैठक में शामिल होंगे 28 दलों के 63 नेता, राहुल और सोनिया बैठक के लिए मुंबई पहुंचे

INDIA Alliance Meeting: विपक्षी एकता की महाबैठक में शामिल होंगे 28 दलों के 63 नेता, राहुल और सोनिया बैठक के लिए मुंबई पहुंचे
  • मुंबई में विपक्षी एकता की महाबैठक
  • संयोजक और गठबंधन के लोगो को लेकर होगी चर्चा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए तीसरे दौर की बैठक करने जा रहा है। यह बैठक मुंबई में आज से यानी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाली है। इस बैठक का उद्देश्य केंद्र से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है। विपक्षी गठबंधन की इस बैठक में देश की 28 प्रमुख पार्टियां भाग लेने वाली हैं। बीते दिन यानी 30 अगस्त को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि, इस बैठक के लिए देश की 28 सियासी दल के करीब 63 नेता मुंबई स्थित हयात होटल आ रहे है। तीसरे दौर की बैठक शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के मेजबानी में हो रहा है।

उद्धव ठाकरे बैठक के लिए हयात होटल पहुंचे

इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुंबई के हयात होटल पहुंच गए हैं। शिवसेना (यूबीटी) के नेतृत्व में एमवीए के अन्य घटक दल इस बैठक की मेजबानी कर रहे है।

खड़गे भी हयात होटल पहुंचे

विपक्षी एकता की महाबैठक के लिए धीरे-धीरे नेता मुंबई के हयात होटल पहुंचने लगे हैं। इस बैठक में 28 दलों के 63 नेता शामिल होने वाले हैं। हयात होटल में मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंच चुके हैं। खड़गे से पहले राहुल और सोनिया गांधी होटल पहुंच चुके हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई पहुंचे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे INDIA गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई पहुंचे।

मुंबई के लिए रवाना हुए सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई रवाना हुए।

कुछ ही देर में राहुल गांधी का प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी मुंबई के एक होटल पहुंचे। कुछ ही देर में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

मुंबई पहुंचे सोनिया और राहुल

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस(INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे।

राहुल के स्वागत के लिए कार्यकर्ता कर रहे है इंतजार

कांग्रेस समर्थक पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के स्वागत के लिए मुंबई हवाई अड्डे के बाहर एकत्र हुए है। वे यहां विपक्षी दल इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस(INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले हैं।

मुंबई के लिए रवाना हुए सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुंबई में विपक्षी दल इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस(INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना हुए।

लालू यादव ने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना की

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुंबई में सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में पूजा अर्चना की।

राघव चड्ढा मुंबई पहुंचे

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा मुंबई में विपक्ष गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस(INDIA) की तीसरी बैठक के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे।

आज ऐतिहासिक दिन- प्रियंका चतुवेर्दी

INDIA गठबंधन की बैठक पर शिवसेवा उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक दिन है और आज एक नया इतिहास रचा जा रहा है। हम काम करेंगे और एक रणनीति बनाएंगे जो हमें 2024 में जीत दिलाने में मदद करेगी।"

पीएम चेहरे के लिए कई विकल्प- आदित्य ठाकरे

'इंडिया' गठबंधन पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "जिस तरह से बीजेपी हमें निशाना बना रही है, उससे पता चलता है कि वे भारत गठबंधन और हमारी जीत से डरे हुए हैं। उनकी नफरत देश और संविधान से है और हम उन्हें जीतने नहीं देंगे। भाजपा के पास कोई विकल्प नहीं है लेकिन हमारे पास पीएम चेहरे के लिए कई विकल्प हैं।"

तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचे केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, "बैठक का एजेंडा तय करने के लिए INDIA गठबंधन के शीर्ष नेता आज शाम को एक अनौपचारिक बैठक करने जा रहे हैं। राहुल गांधी अडानी मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने फरवरी में 20,000 करोड़ रुपए के बारे में पूछा था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। कोई जांच नहीं हो रही है, ये अवैध लेनदेन हैं लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। राहुल गांधी ने जो सवाल उठाया है वह प्रासंगिक है, पीएम को इसका जवाब देना होगा।"

हमें संविधान बचाना है- सीताराम येचुरी

INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी मुंबई पहुंचे। उन्होंने कहा, "हमें संविधान बचाना है।"

जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया- महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती विपक्षी INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा, "जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।"

मुंबई के लिए रवाना हुए राहुल-सोनिया

गठबंधन 'इंडिया' की तीसरे दौर की बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी दिल्ली हवाई अड्डे से मुंबई के लिए रवाना हुए।

रामदास अठावले पर सपा का निशाना

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव 'इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामदास अठावले और बीएसपी प्रमुख मायावती की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा , ''ये दोनों (रामदास अठावले और बीएसपी प्रमुख मायावती) देश की राजनीति में अस्तित्वहीन हो गए हैं।''

गठबंधन INDIA काऔर होगा विस्तार- आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी

आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी विपक्षी INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंचे। मुंबई पहुंचे ही मीडिया से बातचीत में कहा, "समान विचारधारा वाले विपक्षी दल देश को आगे ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे। INDIA का विस्तार होगा और आने वाले समय में और भी पार्टियां हमारे साथ जुड़ेंगी।"

'देश मांगे नीतीश' की होर्डिंग

मुंबई में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर होर्डिंग लगाई गई है। जिसमें लिखा है 'देश मांगे नीतीश'।

बीजेपी की हार निश्चित- कांग्रेस

INDIA गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, "भारत की राजनीति बदल रही है। विपक्षी दल अब एकजुट हो गए हैं और वे इतने शक्तिशाली हैं कि वे भाजपा सरकार को हटा देंगे। मुंबई बैठक में एजेंडा तय होगा और समन्वय समिति की भी घोषणा होगी।" उन्होंने आगे कहा "सभी कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें। जीत दर्ज करने के बाद, सभी नेता (विपक्ष के) प्रधानमंत्री का फैसला करेंगे।"

राउत ने क्या कहा?

शिवसेना नेता (UBT) और सांसद संजय राउत ने बैठक से पहले कहा, "जैसे-जैसे विपक्ष का भारत गठबंधन आगे बढ़ेगा, हमारी ताकत देखकर चीन सीमाओं से पीछे हटना शुरू कर देगा।"

घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार में लिप्त- बीजेपी

विपक्ष की महाबैठक पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने गठबंधन इंडिया को घमंडिया गठबंधन बताते हुए कहा, "घमंडिया गठबंधन की बैठक आज मुंबई में होने जा रही है। इन पार्टियों ने 20,000 लाख करोड़ रुपए के घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं यह एक स्वार्थी गठबंधन है। उनका एजेंडा भ्रष्टाचार से अधिकतम लाभ उठाना है।"

कांग्रेस की मिसाइल उड़ान नहीं भरेगी- पात्रा

पात्रा ने आगे कहा, हम चंद्रयान हैं और हमारा रोवर पहले से ही विकास पर काम कर रहा है जबकि कांग्रेस पार्टी की मिसाइल उड़ान नहीं भरेगी क्योंकि इसमें ईंधन नहीं है। कांग्रेस ने अपनी मिसाइल लॉन्च करने की हर कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। इस देश की जनता को भली-भांति पता है कि किसकी गाड़ी जमीन पर उतरेगी और किसकी मिसाइल भी नहीं चलेगी।

गठबंधन 'इंडिया' पर बीजेपी का निशाना

बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने विपक्षी एकता की महाबैठक से पहले ही निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में झगड़ा हो रहा है। अखिलेश यूपी और नीतीश कुमार बिहार में कांग्रेस को कितनी सीट देंगे। देश जानना चाहता है कि इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम का फेस कौन होगा। पीएम पद का कोई वैकेंसी नहीं है। इनके अंदर बहुत खींचतान है।

देश को बचाना है तो...

विपक्षी एकता की बैठक से पहले सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा, "INDIA गठबंधन का प्राथमिक उद्देश्य देश को बचाने, संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता संघवाद को बचाने के लिए सामूहिक रूप से लड़ना और भाजपा को हराना है। देश बहुत संकट में है। देश अनेक संकटों में है और देश को भाजपा-आरएसएस के चंगुल से मिलकर मुक्त कराना है। विपक्ष के एक साथ आने का यही प्राथमिक उद्देश्य है। हमें विश्वास है कि भाजपा को सत्ता से हटा दिया जाएगा।"

मीटिंग से पहले कुछ अहम सवाल

  • आखिर 'INDIA' का संयोजक कौन?
  • संयोजक 1 या 1 से अधिक?
  • कोऑर्डिनेशन कमेटी का कौन-कौन सदस्य?
  • विपक्ष की ओर से पीएम का चेहरा कौन?
  • 'INDIA' का और कुनबा बढ़ेगा?
  • कितनी सीटों पर कौन लड़ेगा?
  • मिनिमम कॉमन प्रोग्राम में क्या?

गठबंधन इंडिया का कुनबा और मजबूत

विपक्षी गठबंधन इंडिया की पहली बैठक में 15 पार्टियां शामिल हुई थी। जबकि बेंगलुरु की दूसरी बैठक में 26 लेकिन इस बार की मीटिंग में 27 पार्टियां बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाती हुई नजर आने वाली है।

आज तीसरे दौर की बैठक

इस बैठक से पहले तीन बैठक हो चुकी है। पहली बैठक पटना और दूसरी बेंगलुरु में हुई थी।

  • पहली बैठक पटना में - 23 जून, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में
  • दूसरी बैठक बेंगलुरु में- 17 और 18 जुलाई को, मेजबान कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया
  • तीसरे दौर की बैठक मुंबई में- 31 अगस्त और 1 सितंबर को, अगुवानी महाविकास अघाड़ी गठबंधन ( शिवेसना यूबीटी, एनसीपी शरद पवार गुट, प्रदेश कांग्रेस)

महाबैठक का रहने वाला है ये शेड्यूल

  • 31 अगस्त, शाम 6 बजे- प्रतिनिधियों का स्वागत
  • 31 अगस्त, शाम 6.30 बजे- अनौपचारिक बैठक
  • 31 अगस्त, रात 8 बजे- उद्धव ठाकरे की मेजबानी में डिनर का आयोजन
  • 1 सितंबर, सुबह 10.15 बजे- ग्रुप फोटो सेशन
  • 1 सितंबर, सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक- लोगो का अनावरण और इंडिया गठबंधन की बैठक
  • 1 सितंबर, दोपहर 2 बजे- एमपीसीसी और एमआरसीसी की तरफ से लंच
  • 1 सितंबर, दोपहर 3.30 बजे- इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चेन्नई से रवाना हुए सीएम स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एम.के. स्टालिन मुंबई में विपक्षी एकता की महाबैठक में शामिल होने के लिए चेन्नई से रवाना हुए।

गठबंधन का लोगो तैयार- राजद नेता

आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बैठक में मिलकर चुनाव लड़ने की बात होगी। जनता की मांग पर यह गठबंधन बना है जो सांसद चुने जाएंगे वही पीएम चुनेंगे। जो पीएम होगा वह मोदी जी से ईमानदार होगा। गठबंधन का लोगो तैयार है।

बैठक में इन पार्टियों के नेता रहेंगे मौजूद

  • कांग्रेस
  • टीएमसी
  • शिवसेना (यूबीटी)
  • एनसीपी
  • जेडीयू
  • राजेडी
  • आम आदमी पार्टी
  • डीएमके
  • सपा
  • सीपीआई
  • सीपीएम
  • सीपीआई (एमएल)
  • पीडीपी
  • एनसी
  • जेएमएम
  • आरएलडी
  • अपना दल (के)
  • एमडीएमके
  • केडीएमके
  • वीसीके
  • आरएसपी (RSP)
  • एमएमके(MMK)
  • फॉरवर्ड ब्लॉक
  • आईयूएमट (IUML)
  • केरल कांग्रेस (जोसफ)
  • केरल कांग्रेस (मणि)
  • शेतकरी कामगार पक्ष

6:30 बजे से शुरू होगी महाबैठक

विपक्षी एकता की महाबैठक शाम 6:30 बजे से होने वाली है। जिसमें विपक्ष का संयोजक, चुनाव लड़ने की रणनीति, आगमी चुनाव में मुद्दे, बीजेपी की कमजोरी जैसे सभी पहलुओं पर चर्चा होने वाली है। साथ ही सीटों के बंटवारों को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। बैठक से पहले एजेंडा करीब-करीब तय कर लिया गया है।

क्या है एजेंडा?

बैठक में 'INDIA' गठबंधन का लोगो जारी हो सकता है।

साथ ही INDIA के संयोजक के नाम का एलान भी होने की उम्मीद है।

कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के नामों का ऐलान किया जा सकता है।

विपक्षी दलों की बैठक में मेनिफेस्टो और सीट शेयरिंग पर चर्चा होने की उम्मीद है।

INDIA की बैठक में 400 सीटों पर साझा उम्मीदवारों पर भी मंथन हो सकता है।

देश भर में गठबंधन की साझा रैलियों पर चर्चा होने की संभावना है।

Created On :   31 Aug 2023 10:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story