तिहाड़ जेल में केजरीवाल: दो ब्रेड, पांच रोटी, दो बार वकील से मुलाकात, टीवी देखने का समय तय और डॉक्टर्स की टीम, ऐसे बीतेंगे केजरीवाल के दिन

दो ब्रेड, पांच रोटी, दो बार वकील से मुलाकात, टीवी देखने का समय तय और डॉक्टर्स की टीम, ऐसे बीतेंगे केजरीवाल के दिन
  • 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे अरविंद केजरीवाल
  • तिहाड़ जेल में गुजरेगी केजरीवाल के दिन
  • जानिए कैसे रहेगा दिल्ली सीएम का जेल रूटीन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में घिरे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। आज से अगले 14 दिनों तक वह तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि वह जेल में रहते हुए दिल्ली की सरकार चलाएंगे। ऐसे में उन्हें जेल में क्या ट्रीटमेंट दिया जाएगा और उनका डाइट रूटीन क्या रहेगी, इसके बारे में बड़ी जानाकारी सामने आई है। जेल में इसी के आधार पर केजरीवाल के दिन गुजरेंगे। बता दें, तिहाड़ जेल में उनसे पहले आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता जेल में सजा काट रहे हैं। यदि अरविंद केजरीवाल को इस मामले में जमानत नहीं दी जाती है, तो उन्हें अगले 14 दिनों तक जेल में ही बंद रहना होगा। गौरतलब है कि दिल्ली सीएम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को अपनी गिरफ्त में लिया था। इसके बाद से ईडी अपनी हिरासत में उन्हें कोर्ट में पेश कर रही थी। जानकारी की मुताबिक, केजरीवाल को तिहाड़ जेल के नंबर दो में अकेले रहना होगा। इस दौरान उन्हें नाश्ते में चाय के साथ ब्रेड और खाने में पांच रोटियां मिलेंगी।

केजरीवाल को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई ने जेल सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि तिहाड़ जेल के नंबर 2 में दिल्ली के मुख्यमंत्री को शिफ्ट किया जाएगा। यहां उन्हें अकेले ही रहना होगा। जेल नंबर 2 में आप नेता संजय सिंह को रखा गया था। उन्हें कुछ समय पहले ही नबंर 5 में शिफ्ट किया गया था। उनके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप नेता सत्येंद्र भी अलग-अलग जेल में कैद हैं।

सामने आया केजरीवाल का जेल रूटीन

तिहाड़ जेल में बाकी कैदियों की तरह ही अरविंद केजरीवाल को सुबह 6:30 बजे उठना होगा। इसे लेकर एनडीटीवी ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है। जिसके मुताबिक, केजरीवाल को सुबह के नाश्ते में चाय और ब्रेड मिलेगी। फिर नहाने के बाद यदि वह कोर्ट जाना चाहते हैं, तो इसकी इजाजत उन्हें दी जाएगी। इस बीच वह अपनी कानूनी टीम के साथ मीटिंग भी कर सकते हैं। उन्हें दोपहर का खाना 10.30 से 11 बजे के बीच दिया जाएगा। खाने में उन्हें दाल, सब्जी और पांच रोटियां सहित चावल दिया जाएगा।

इसके बाद अन्य कैदियों के जैसे ही दिल्ली के सीएम को दोपहर 3.30 बजे चाय और बिस्कुट दिया जाएगा। फिर, 4 बजे सीएम को अपने वकीलों से बातचीत करने के लिए अनुमति मिलेगी। जेल में शाम 5.30 के बाद से रात का खाना मिलना शुरु हो जाता है। जिसमें दाल, चावल, सब्जी और रोटी दी जाती है।

टीवी देख सकते हैं केजीरवाल

तिहाड़ जेल में केजरीवाल को टीवी देखने की सुविधा भी दी जाएगी। मगर, लॉक-अप और खाना के समय उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिलेगी। वहीं, केजरीवाल को शुगर की बीमारी भी है। इस वजह से जेल में उनकी समय समय पर जांच होती रहेगी। केजरीवाल को 24 घंटे इमरजेंसी हेल्थ सुविधा दी जाएगी। डॉक्टर्स की टीम उनके लिए मौजूद रहेगी। डायबेटिक पेशेंट होने की वजह से केजरीवाल के वकील ने उन्हें जेल में स्पेशल डाइट देने की रिक्वेस्ट की है।

Created On :   1 April 2024 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story