बीजेपी का चुनावी दांव: महिला वोटर्स पर फोकस, घोषणा पत्र के जरिए जानिए बीजेपी ने महिला मतदाताओं को क्या क्या सौगातें देने का किया वादा

महिला वोटर्स पर फोकस, घोषणा पत्र के जरिए जानिए बीजेपी ने महिला मतदाताओं को क्या क्या सौगातें देने का किया वादा
  • 17 नवंबर को एमपी में होंगे विधानसभा चुनाव
  • बीजेपी और कांग्रेस मध्य प्रदेश में आमने-सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच शनिवार को बीजेपी ने एमपी में घोषणा पत्र किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023' जारी करते हुए कहा, धीरे-धीरे घोषणा पत्र की महत्ता घटती जा रही है। क्योंकि, राजनीतिक दल पहले घोषणा पत्र के जरिए जनता को लुभाने और फिर इसे भूल जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बीजेपी ने इस डॉक्यूमेंट को अपना रोडमैप के तौर पर यूज किया है। साथ ही, बीजेपी ने इसे जमीन पर उतारने का भी काम किया है। ये हमारी पार्टी का ट्रैक रिकॉर्ड है।'

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि जब 2003 में मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तब सूबे का औधोगिक विकास दर 0.61% थी, जो अब बढ़कर 24 फीसदी पहुंच चुकी है। 2003 के दौरान यहां पर 4,231 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई हो पाती थी, लेकिन अब बढ़कर 16,284 हेक्टेयर तक पहुंच चुकी है।

संकल्प पत्र को पढ़ते हुए जेपी नड्डा ने कहा, 'इस बार 1 करोड़ 30 लाख बहनों को आर्थिक सहयाता देने के साथ साथ हम घर भी मुहैया कराएंगे। साथ ही, गांव की बहनों को हम लखपति बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम स्पेशल ट्रेनिंग एंड स्किल डेवलपमेंट के जरिए बहनों को लखपति बनाने का काम करेंगे। बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर घोषणा पत्र का एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें कुल 20 वादे किए गए हैं।

जेपी नड्डा ने कहा, 'गेहूं की खरीद हम 2,700 रुपये प्रति क्विंटल और धान की खरीद हम 3,100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी करेंगे। जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए हम 3 लाख करोड़ रुपये खर्च करेंगे। तेंदूपत्ता के लिए 4,000 हजार रुपये प्रति मानक बोरा देने का काम हम करेंगे। हर ST ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय बनाया जाएगा। हर ST ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय हमने किया है।'

बीजेपी के वादों की लिस्ट

  • 5 सालों तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन।
  • किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना से किसानों को सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे।
  • अटल गृह ज्योति योजना के तहत ₹ 100 में 100 यूनिट बिजली।
  • 6 नए एक्सप्रेस वे के साथ 80 रेलवे स्टेशनों का विश्वस्तरीय आधुनिकीकरण।
  • गेहूं और धान की MSP पर बोनस की व्यवस्था होगी।
  • ₹2,700 प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदा जाएगा।
  • ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान की खरीद होगी।
  • तेंदूपत्ता खरीदी करेंगे ₹4000 प्रति बोरा।
  • एसटी बहुल मंडला, खरगोन, घार, बालाघाट एवं सीधी में मेडिकल कॉलेजों का होगा निर्माण।
  • लाड़ली बहनों को आर्थिक मदद के साथ मिलेगा पक्का मकान।
  • उज्जवला और लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी बहनों को ₹450 में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर।
  • हर संभाग में IIT की तर्ज पर बनेगा मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी।
  • हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को मिलेगा रोजगार/स्वरोजगार का अवसर।
  • हर लोकसभा में मेडिकल कॉलेज स्थापित करके 5 वर्षों में और 2000 सीटें जोड़ेंगे
  • प्रत्येक जिले में नर्सिंग कॉलेज स्थापित करेंगे।
  • देश की अर्थव्यवस्था को अगले 7 वर्ष में ₹45 लाख करोड़ की बनाएंगे।
  • प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने के साथ ही ₹20 लाख करोड़ के निवेश लाएंगे।
  • 5 वर्षों तक गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीब परिवार को मुफ्त राशन
  • हर परिवार को घर देने के लिए PMAY के साथ ही 'मुख्यमंत्री जन आवास योजना' शुरु की जाएगी।
  • आस्था का सम्मान करते हुए 13 सांस्कृतिक लोकों का निर्माण होगा।
  • नमामि देवी नर्मदे परियोजना पूर्ण करेंगे।


Created On :   11 Nov 2023 11:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story