Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting live Update: शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 77.5 और बिहार में सबसे कम 46.3 फीसदी मतदान, जानिए किस राज्य में कितना हुआ मतदान?
- लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज
- 21 राज्य की 102 सीटों पर मतदान
- 1625 उम्मीदवार मैदान में
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज (शुक्रवार, 19 अप्रैल) हो रहा है। 5 बजे तक पं. बंगाल में 77.57 फीसदी तो वहीं बिहार में सबसे कम 46.32% वोटिंग हुई। इसके अलावा अंडमान और निकोबार में 56.87%, अरुणाचल प्रदेश में 63.26 %, असम में 70.77 %, छत्तीसगढ़ में 63.41 %, जम्मू और कश्मीर में 65.08%, लक्षदीप में 59.02 %, मध्य प्रदेश में 63.25 %, महाराष्ट्र में 54.85 %. मणिपुर में 67.46 %, मेघालय में 69.91 %, मिजोरम में 52.62 %, नागालैंड में 55.75 %, पुडुचेरी में 72.84 %, राजस्थान में 50.27 %, सिक्किम में 67.58 %, तमिलनाडु में 62.02 %, त्रिपुरा में 76.10 %, उत्तर प्रदेश में 57.54 % और उत्तराखंड में 53.56 % मतदान हुआ
देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान में 1625 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव के इस पहले चरण में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, , असम, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की 5-5, मणिपुर और त्रिपुरा की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की 2-2 और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्ष्यद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर व छत्तीसगढ़ की एक-एक सीटों पर पर मतदान हो रहा है।
इनमें से तमिलनाडू, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, अंडमान-निकोबार, लङ्यद्वीप और पुडुचेरी की सभी सीटों पर पहले चरण के मतदान के साथ चुनाव खत्म हो जाएंगे।
Live Updates
- 19 April 2024 1:52 PM IST
शिवगंगा से कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम ने किया वोट
तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने वोट डाला। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं युवाओं से मैं अपील करूंगा कि वोट करें। दुनिया के बहुत सारे देश ऐसे हैं जहां लोगों को वोट का अधिकार नहीं है। वोट का अधिकार बहुत पावन है, सभी वोट करें। हम तमिलनाडु में चुनाव नतीजों को लेकर बहुत आश्वस्त हैं।"
- 19 April 2024 1:43 PM IST
मतदान केंद्र के भीतर फोटो खींचने पर पीठाशीन अधिकारी निलंबित
जबलपुर में मतदान केंद्र के भीतर फोटो खींचने पर पनागर के पीठासीन अधिकारी जो व्हीकल कैरिज फ़ैक्ट्री का में कार्यरत हैं, को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक,मतदान केन्द्र क्रमांक 173, विधानसभा 101-पनागर के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार चार्ज मेन व्हीकल कैरिज फ़ैक्ट्री को जबलपुर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. रतन कुमार द्वारा मतदान केन्द्र के भीतर के फोटो खिंचवाकर अपने मोबाइल फ़ोन नम्बर ***51973 से वाटसअप ग्रुप महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब में पोस्ट किये गये हैं। शिकायत प्राप्त होने पर जांच कराई गई. सेक्टर अधिकारी हेमंत अमहिया द्वारा मोबाइल फ़ोन ज़ब्त कर शिकायत सही होने की पुष्टि की गई है। मतदान केन्द्र के मोबाइल फ़ोन का उपयोग वर्जित है। नियम का उल्लंघन करने के लिये पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर मतदान अधिकारी क्रमांक -1 को पीठासीन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
- 19 April 2024 1:39 PM IST
सुबह 11 बजे तक छिंदवाड़ा में 30.9 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में सुबह 11 बजे तक 30.9 फीसदी हुआ है।
#LokSabhaElections2024: छिंदवाड़ा / मतदान प्रतिशत 11 बजे तक..#FirstPhase #FirstPhaseElection #FirstPhaseVoting #Chhindwara #Madhyapradesh #LokSabhaElections2024 #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #Vote4INDIA @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/HsqTCkivKJ
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 19, 2024 - 19 April 2024 1:36 PM IST
बालाघाट के नक्सल प्रभावित इलाके के अति संवेदनशील बूथ शांति से हुआ मतदान
बालाघाट जिले के जनपद पंचायत बैहर के ग्राम पंचायत कदला, बूथ क्रमांक 26 में मतदान के लिए पहुंचे मतदाता। यह नक्सल क्षेत्र में अति संवेदनशील मतदान केंद्र है, जहां सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रही और टेंट व अन्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया। शांतिपूर्ण मतदान संचालित हुआ।
#बालाघाट के नक्सल प्रभावित इलाके के अति संवेदनशील बूथ पर बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचे मतदाता..#Balaghat #FirstPhaseElection #LokSabhaElections2024 #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #EVMs #Vote4INDIA @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/URgA9kgDnI
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 19, 2024 - 19 April 2024 1:34 PM IST
बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने डाला वोट
मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने मतदान किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं।
#मंडला से बीजेपी प्रत्याशी #फग्गन_सिंह_कुलस्ते ने किया मतदान..#Mandla #FagganSinghKulaste @fskulaste #LokSabhaElections2024 #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #FirstPhaseElection #FirstPhaseVoting @BJP4India pic.twitter.com/KaWXtvxllY
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 19, 2024 - 19 April 2024 1:33 PM IST
बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने किया मतदान
शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बांधवगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक शिवनारायण सिंह ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट किया।
#बांधवगढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक #शिवनारायण_सिंह ने किया मतदान..#ShivnarayanSingh #Bandhavgarh #FirstPhaseElection #FirstPhaseVoting #LokSabhaElections2024 #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #EVMs #Vote4INDIA @BJP4India pic.twitter.com/xaPtlP6RC6
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 19, 2024 - 19 April 2024 1:30 PM IST
बालाघाट पालेवार परिवार की 3 पीढ़ी ने एक साथ किया मतदान
"टेम्स के तटों से लेकर पेरिस की सड़कों तक पीढ़ियों और महाद्वीपों को पार करते हुए शुभम पालेवार ने अपनी दादी को व्हीलचेयर के सहारे कराया मतदान ताकि बालाघाट एवं भारत में प्रगति और समृद्धि के साथ साथ स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना हो सके
बालाघाट लोकसभा निर्वाचन मतदान केंद्र क्रमांक 215 शा.माध्यमिक शाला भटेरा चौकी में श्रीमती बेला पालेवार भटेरा चौकी उम्र 84 साल के साथ 03 पीढ़ियों के पारिवारिक सदस्यों द्वारा मतदान कर दिया मतदान के प्रति जागरूक होने का संदेश
पहली बार मतदान करने वाली सुश्री सृष्टि पालेवार उम्र 18 में उत्साह देखा गया श्रीमती बेला पालेवार 1957 से सभी निर्वाचनों में लगभग 67 वर्षो से मतदान करती आ रही है ज्ञात हो कि चलने फिरने में असमर्थ होने के पश्चात भी बेटा बहु एवं नाती पोतो के साथ मतदान किया
#LokSabhaElections2024: बालाघाट पालेवार परिवार की 3 पीढ़ी ने एक साथ किया मतदान।..#Balaghat #Madhyapradesh #FirstPhaseElection #FirstPhaseVoting #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #EVMs #Vote4INDIA pic.twitter.com/LhaDSr6GiR
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 19, 2024 - 19 April 2024 1:28 PM IST
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक और ब्लास्ट, सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेट घायल
छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान के बीच एक और आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इसमें एरिया डॉमिनेशन पर निकले सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट घायल हो गए हैं। उन्हें बाएं पैर और बाएं हाथ में चोट आई है। इससे पहले बीजापुर में मतदान केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर ग्रेनेड धमाका हुआ था। जिसमें एक जवान को चोट आई है।
- 19 April 2024 1:04 PM IST
टीएमसी की आंखों में दिख रहा हारने का डर - बीजेपी उम्मीदवार, कूचबिहार
कूचबिहार में चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर वहां से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्र सरकार में मंत्री निसिथ प्रमाणिक का बड़ा बयान आया है। कूचबिहार के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद निसिथ ने कहा, "लोग बूथ तक ना जा पाएं, इसका प्रयास TMC कर रही है। TMC की आंखों में हारने का डर दिख रहा है। लोग TMC के गुंडो का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लोग निश्चित रूप से हिंसा का जवाब अपने वोट के माध्यम से देंगे।"
#WATCH कूचबिहार, पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा, "...लोग बूथ तक ना जा पाएं, इसका प्रयास TMC कर रही है...TMC की आंखों में हारने का डर दिख रहा है...लोग TMC के गुंडो का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं...लोग… https://t.co/SlIKFNLGIG pic.twitter.com/J2hlhE9klF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024 - 19 April 2024 1:00 PM IST
बंगाल के कूच बिहार में हिंसा, भिड़े टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता
बंगाल के कूचबिहार में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच पथराव की खबर है। दोनों ही पक्ष हिसा के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। टीएमसी का कहना है कि उनकी पार्टी के बूथ एजेंट्स से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए। पार्टी ने भाजपा के कार्यकर्ता पर आरोप लगाया है कि वो हथियारों के साथ बूथ के सामने खड़े होकर मतदाताओं को डरा रहे हैं। वहीं भाजपा ने भी टीएमसी पर हिंसा का आरोप लगाया है।
बता दें कि गुरुवार रात भी यहां दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई थी।
Created On :   19 April 2024 7:27 AM IST