हादसा: भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं
  • पंडित पंत मार्ग स्थित बीजेपी ऑफिस में आग
  • कोई हताहत नहीं
  • हादसे के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के मध्य दिल्ली में पंडित पंत मार्ग पर स्थित कार्यालय में गुरुवार दोपहर को अचानक आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हादसे के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग के दौरान बीजेपी ऑफिस परिसर में बिजली चली गई थी, कुछ ही देर बाद बिजली आ गई थी।उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

भाजपा के दिल्ली दफ्तर में आज दोपहर अचानक आग की लपटें उठने लगीं। दिल्ली बीजेपी दफ्तर पंडित पंत मार्ग पर स्थित है। मिली जानकारी के अनुसार कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं आग की वजह बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। हालांकि आग बहुत ज्यादा नहीं थी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को शाम करीब 4.25 बजे पंडित पंत मार्ग स्थित बीजेपी ऑफिस में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद यहां कई दमकल की गाड़ियां पहुंची। सूचना मिलने पर बीजेपी दफ्तर पहुंची दमकल गाड़ियों और दमकल कर्मियों ने 15 से 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया था। अफरातफरी के बीच आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Created On :   16 May 2024 2:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story