बजट सत्र 2024-25: आंध्र-बिहार को लेकर बड़ी घोषणा, नई टैक्स रिजीम में बड़ी छूट, 15 लाख पर 20 परसेंट से ज्यादा टैक्सन नहीं

  • 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 के तीसरे कार्यकाल का पूर्व बजट
  • संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को मोदी सरकार 3.0 के तीसरे कार्यकाल का पूर्व बजट पेश करने जा रही है। संसद में सुबह 11 बजे वित्त मंत्री भाषण की शुरूआत के साथ बजट को पेश करेंगी।

Live Updates

  • 23 July 2024 12:42 PM IST

    बजट में युवाओं को बड़ी सौगातें

    - पहली बार नौकरी पाने वालों को सरकार दो साल तक हर महीने 300 रुपये अतिरिक्त पीएफ प्रदान करेगी। 

    - देशी संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को 10 लाख रुपये तक का अनसिक्योरड एजुकेशन लोन दिया जाएगा। 

    - युवाओं को स्किल ट्रेंनिग दी जाएगी। इससे 30 लाख युवाओं को ट्रेनिंग का अवसर प्राप्त होगा। 

    - ट्रेनिंग के लिए बजट में 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया है। 

    - केंद्र सरकार 4.1 करोड़ युवाओं को रोज़गार देगी। इसके लिए पांच योजनाओं की शुरूआत की जाएगी। इस पर सरकार अगले 5 सालों में दो लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।

    -  इसके अलावा केंद्र सरकार 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करेगी। एक साल के इंटर्नशिप में हर महीने 5000 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। 

  • 23 July 2024 12:40 PM IST

    बजट में इन 9 प्राथमिकताओं पर फोकस

    निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखकर पर्याप्त अवसर सृजन करने के मद्देनजर 9 प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करने का परिकल्पना की गई है।

    - कृषि में उत्पादकता और लचीलापन

    - रोजगार और कौशल

    - समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय

    - विनिर्माण और सेवाएँ

    - शहरी विकास

    - ऊर्जा सुरक्षा

    - बुनियादी ढांचा

    - नवाचार, अनुसंधान और विकास

    - अगली पीढ़ी के सुधार


  • 23 July 2024 12:28 PM IST

    बजट में OBC और SC-ST को लेकर भी घोषणा

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा को 10 लाख रुपये तक के ऋण पर वित्तीय सहायता देगी। SC-ST और OBC समाज के कल्याण के मद्देनजर नई योजनाएं की शुरुआत करेगी। बजट के तहत 10 हजार बायो फ्यूल प्लांट लगाए जाएंगे। इसके अलावा रोजगार और स्किल के लिए 3 योजनाएं भी शुरू की जाएंगी। पहली नौकरी में एक महीने का भत्ता दिया जाएगा। एक लाख रुपये की सैलरी पर सरकार 3000 रुपये का पीएफ देगी। 

  • 23 July 2024 12:25 PM IST

    बिहार-आंध्र में बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा

    वित्त मंत्री ने बिहार में सड़क प्रोजेक्ट को लेकर 26 करोड़ के पैकेज की घोषणा की है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने राज्य में 21 करोड़ के पॉवर प्लांट लगाना का भी ऐलान किया है। इतना ही नहीं बल्कि बजट में बिहार को वित्तीय सहायता देने का भी वादा किया गया है। बजट में आंधप्रदेश को भी 15 हजार करोड़ का पैकेज देने का ऐलान किया गया है। 

  • 23 July 2024 12:16 PM IST

    आंधप्रदेश को आर्थिक मदद देने की घोषणा

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आंध प्रदेश को अतिरिक्त आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की है। 

  • 23 July 2024 12:15 PM IST

    बजट में वित्त मंत्री ने इन चीजों का भी किया ऐलान

    वित्त मंत्री ने बजट में कई चीजों की घोषणा की है। यह घोषणाएं है

    - 5 साल मुफ्त राशन की व्यवस्था चलती रहेगी.

    - इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान.

    - रोजगार के लिए 3 प्रमुख योजनाओं पर काम करेगी सरकार.

    - बिहार में 3 एक्सप्रेस वे का ऐलान.

    - बोधगया- वैशाली एक्सप्रेस वे बनेगा.

    - पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का निर्माण.

    - बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल.

    - बिहार में एक्सप्रेस वे के लिए 26 हजार करोड़ का प्रावधान.

    - छात्रों को 7.5 लाख का स्किल मॉडल लोन.

    - पहली बार नौकरी वालों को अतिरिक्त PF

    - नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता

  • 23 July 2024 12:05 PM IST

    बजट में युवाओं को 5 नई योजनाएं देने का वादा

    वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा, मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधान देने के लिए 5 योजनाओं देने और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। इस बार के बजट में हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल को लेकर 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। 

  • 23 July 2024 12:03 PM IST

    अंतरिम बजट के वादों का किया उल्लेख

    बजट पेश कर रही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जो लागत से कम से कम 50% मार्जिन के वादे को पूरा करता है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ।" 

  • 23 July 2024 12:00 PM IST

    बजट भाषण में वित्त मंत्री ने इन बातों का किया जिक्र

    संसद में जारी बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बातों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी आ रही है। देश में महंगाई दर कंट्रोल में है। मोदी 3.0 सरकार का बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर केंद्रित है। बजट में रोजगार और स्किल पर फोकस किया गया है। इसके अलावा बजट में युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान रख गया है।   

  • 23 July 2024 11:55 AM IST

    संसद में पेश हो रहा बजट

    संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। देश के महंगाई दर में लगातार कमी देखी जा रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2024-2024 का बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर केंद्रीत है। 

Created On :   23 July 2024 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story