विधानसभा चुनाव 2023: पिता या बेटी बालाघाट विधानसभा सीट पर बीजेपी का असली प्रत्याशी कौन?

पिता या बेटी बालाघाट विधानसभा सीट पर बीजेपी का असली प्रत्याशी कौन?
  • मध्यप्रदेश की बालाघाट विधानसभा चुनाव
  • बीजेपी ने मौसमी बिसेन को बनाया था उम्मीदवार
  • गौरीशंकर बिसेन ने दाखिल किया दूसरा फॉर्मा

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अजीबोगरीब मामले देखने को मिल रहे है। मप्र की बालाघाट विधानसभा सीट पर अभी बीजेपी कैंडिडेट को लेकर संशय की स्थिति देखने को मिल रही है। यहां बीजेपी की घोषित उम्मीदवार श्रीमती मौसम हरिनखेडे के पिता नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने दूसरा नामांकन फॉर्म दाखिल किया है। आपको बता दें बिसेन ने पहले कई मौकों पर युवाओं को मौका देने की बात कही थी, जिसके चलते बीजेपी ने 21 अक्टूबर को जारी की गई सूची में बिसेन की बेटी श्रीमती मौसम हरिनखेडे को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। बिसेन इसके लिए अपने स्वास्थ्य का हवाला भी देते थे।

लेकिन अब पिता ने बेटी की बिगड़ती तबीयत का हवाला देते हुए खुद का नामांकन दाखिल किया है। गौरीशंकर बिसेन की ओर से खुद पर्चा दाखिल करने से क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता सकते में आ गए है कि आखिर पिता चुनाव लड़ेंगे या फिर बेटी? बालाघाट सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद से गौरीशंकर बिसेन सक्रिय भी हो गए है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि, बालाघाट से कांग्रेस उम्मीदवार अनुभा मुंजारे का राजनीतिक अनुभव मौसम बिसेन की तुलना में ज्यादा है। ऐसे में गौरीशंकर बिसेन ने अचानक खुद ही चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है। अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि बीजेपी की घोषित उम्मीदवार मौसमी बिसेन फार्म भरेगी या नहीं? हालांकि इस पर अभी कुछ भी टिप्पणी नहीं की जा सकती जब तक बिसेन की बेटी का स्वस्थ होने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती।

Created On :   28 Oct 2023 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story