घाटी में आतंक: फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर की पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत, जानिए आतंकी घटनाओं पर क्या बोले पूर्व सीएम
- फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के साथ बातचीत पर दिया जोर
- घाटी में हो रहे आतंकी वारदतों की निंदा
- कहा - 'बिना बातचीत के मसला हल नहीं होगा'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से एक के बाद एक कई आतंकी घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं पर अब जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है। फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर पाकिस्तान के साथ बातचीत को तवज्जो देने की बात कही है। पूर्व सीएम ने कहा कि पड़ोसी लगातार हरकतें कर रहा है और इसे रोकने के लिए दूसरे तरीकों पर भी विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत को बड़ा दिल दिखाकर बातचीत की पहल करते हुए मसले को हल करने की कोशिश करनी चाहिए। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बिना बातचीत के किसी मसले का हल नहीं हो सकता है, साथ ही आतंकी वारदातों की निंदा भी की है।
'बिना बातचीत के मसला हल नहीं होगा'
कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों की निंदा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पड़ोसी मुल्क के साथ बातचीत पर जोर दी है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी (पाकिस्तान) लगातार हरकतें कर रहा है। ऐसे में भारत को दूसरे तरीकों पर भी विचार करना चाहिए। एक बार फिर भारत-पाक बातचीत की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि बिना बातचीत के मसला हल नहीं होगा। उनका मानना है कि भारत को बड़े भाई की तरह बड़ा दिल दिखाकर बात करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कश्मीरी कभी इस तरह की गलत चीजों में शामिल नहीं होता है इसीलिए उन्हें आतंक से निजात दिलाना होगा।
तीन आतंकी वारदात
जम्मू कश्मीर के रियासी में रविवार (9 जून) को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर उस समय आतंकी हमला कर दिया था जब बस शिवखोड़ी से कटरा की तरफ जा रही थी। आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर रविवार शाम को अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी। इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 41 तीर्थयात्री घायल हो गए थे। इसके बाद 11 जून को कठुआ में भी आतंकियों ने आम लोगों के घरों को निशाना बनाया था। तीसरा हमला 11 जून को ही डोडा में हुआ जिसमें पुलिस और सेना के नाके पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी।
Created On :   12 Jun 2024 2:39 PM IST