किसानों ने निकाला ट्रैक्टर तिरंगा मार्च, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा मांगों का ज्ञापन

किसानों ने निकाला ट्रैक्टर तिरंगा मार्च, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा मांगों का ज्ञापन
  • भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को नोएडा में अपना ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला
  • बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया

डिजिटल डेस्क,नोएडा। भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को नोएडा में अपना ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। किसान ट्रैक्टर और अपनी बाइक से तिरंगा झंडा लेकर महामाया फ्लाईओवर से लेकर सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने 1 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया और अपनी मांगों की सूची सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी।

इस मार्च को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल और यातायात कर्मी मौजूद रहे ताकि मार्ग पर जाम की स्थिति ना हो सके। लेकिन, फिर भी किसानों की तादाद और ट्रैक्टरों की संख्या ज्यादा होने की वजह से काफी देर तक इन मार्गों पर जाम लगा रहा।

10 प्रतिशत प्लॉट और 64 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा सहित आबादी निस्तारण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना की अगुवाई में ट्रैक्टर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Aug 2023 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story